---Advertisement---

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर एआई की भूमिका पर हुई विस्तृत चर्चा

On: Wednesday, July 16, 2025 1:26 AM
---Advertisement---

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत साहेबगंज इकाई  द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित

साहिबगंज(झारखंड):युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन मेरा युवा भारत,साहिबगंज इकाई द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र  आजाद में एक जागरूकता एवं प्रेरणात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर पूर्व स्वयंसेवक चंदन कुमार ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2014 में 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के रूप में घोषित किया था। जिसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार, बेहतर कार्य अवसरों और उद्यमिता के लिए आवश्यक कौशलों से सशक्त बनाना है।वर्ष 2025 में विश्व युवा कौशल दिवस की 10वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस वर्ष का विषय कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और डिजिटल कौशल के माध्यम से युवा सशक्तिकरण रखा गया है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने चौथी औद्योगिक क्रांति और एआई की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की।

कार्यक्रम में उपस्थित कौशर अंसारी ने कहा कि एआई हमारे जीने, सीखने और काम करने के तरीके को बदल रहा है। उन्होंने सतत विकास लक्ष्य (SDG) 4 का उल्लेख करते हुए सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और जीवनपर्यंत सीखने के अवसर सुनिश्चित करने की बात कही।

कार्यक्रम निदेशक अमित कुमार ने तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण (TVET) की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि TVET युवाओं को ना केवल रोजगार योग्य बनाता है, बल्कि उन्हें स्व-रोज़गार के लिए भी सक्षम बनाता है। इससे उत्पादकता, वेतन स्तर और समुदाय की कौशल मांगों के प्रति जागरूकता में भी वृद्धि होती है।कार्यक्रम में सैकड़ों युवा प्रतिभागीयो ने भाग लिया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment