भागलपुर से भरतपोद्दार की रिपोर्ट
भागलपुर(बिहार): मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में तेजी लाने को लेकर भागलपुर के समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, भागलपुर डॉ नवल किशोर की अध्यक्षता में 156 – भागलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नगर क्षेत्र के बी एल ओ एवं नगर निगम के कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में किए जा रहे कार्यों का नगर क्षेत्र के बीएलओ से फीड बैक लिया तथा उन्हें इस संबंध कार्य में कैसे तेजी लाई जाए इस संबंध में ब्रीफिंग की। बैठक में नगर आयुक्त, भागलपुर नगर निगम श्री शुभम कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्रीमती चंदा भारती उपस्थित थी।
