उप निर्वाचन आयुक्त ने की विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान कार्य की समीक्षा
भागलपुर से भरत पोद्दार की रिपोर्ट
भागलपुर(बिहार): समीक्षा भवन में भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार की अध्यक्षता में भागलपुर एवं बांका जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत किए जा रहे गणना प्रपत्र का वितरण, संग्रहण एवं अपलोड करने की कार्रवाई की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला में की जा रही कार्य के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा उप निर्वाचन आयुक्त को पीपीटी के माध्यम से विधानसभा वार किए जा रहे कार्य से अवगत कराया गया।उप निर्वाचन आयुक्त द्वारा विधानसभा वार संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई।
अद्यतन स्थिति से उप निर्वाचन आयुक्त को कराया अवगत
153- गोपालपुर के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री ऋतुराज प्रताप सिंह ने बताया कि उनके यहां 265 बीएलओ हैं और 2,19,250 गणना प्रपत्र वितरण किए गए हैं अभी तक 45000 अपलोड कर लिया गया है 47% गणना पत्र का कलेक्शन किया जा चुका है।152- बिहपुर, 157- सुल्तानगंज, 154- पीरपैंती (अ जा),155- कहलगांव, 156- भागलपुर, 157- सुल्तानगंज एवं 158- नाथनगर के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने बारी-बारी से अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में किए गए गणना पत्र का वितरण, संग्रहण एवं ईसीआई के पोर्टल पर अपलोड करने की स्थिति से अवगत कराया। बांका जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवदीप शुक्ल एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ऑनलाइन उपस्थित रहे । 159 अमरपुर,160- धोरैया (अ जा), 161- बांका, 162- कटोरिया (अनुसूचित जनजाति), 163- बेलहर के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने अपने-अपने क्षेत्र की अद्यतन स्थिति से उप निर्वाचन आयुक्त को अवगत कराया।
कार्य से संतुष्ट दिखे उप निर्वाचन आयुक्त
दोनों जिले के सभी 12 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में किया जा रहे कार्य से उप निर्वाचन आयुक्त संतुष्ट दिखे तथा उन्होंने दोनों जिला निर्वाचन पदाधिकारी तथा सभी 12 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्य की प्रशंसा की।इस क्रम में उप निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि जिलाधिकारी एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने क्षेत्र में बी एल ओ को नेतृत्व प्रदान करें। बाढ़ वाले इलाके में गणना प्रपत्र जल्द संग्रहण कर लिया जाए और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मल्टीप्ल लॉगिंग को समझे तथा इसे अपने बीएलओ एवं कर्मियों को अवगत करावे तथा अपलोडिंग कार्य में तेजी लाएं ।।
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य एक चुनौती भी है
उन्होंने कहा कि अभी 15 दिन शेष हैं ,जबकि मंगलवार शाम तक 3 करोड़ गणना प्रपत्र संग्रहित किये जा चुके हैं। आयोग बिहार में चल रहे कार्य से पूर्णतया संतुष्ट है। यह बहुत बड़ा अभियान है और एक चुनौती भी है। इसे ससमय पूरा करना हमारा लक्ष्य है।इस दौरान उप निर्वाचन आयुक्त का हार्दिक अभिनंदन जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी भागलपुर के डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा पौधा एवं रेशमी अंग वस्त्र भेंट कर किया गया।
