---Advertisement---

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर निकाला गया जागरूकता रथ

On: Tuesday, July 8, 2025 11:32 PM
---Advertisement---

भागलपुर से भरत पोद्दार की रिपोर्ट

भागलपुर (बिहार): विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अभियान में तेजी लाने को लेकर तथा शत प्रतिशत मतदाताओं में जागरूकता लाने को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा बनाए गए जागरूकता रथ को समीक्षा भवन के समीप से जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया गया।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, वरीय उपसमाहर्ता सुधीर कुमार, राजकुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, डीसीएलआर सदर अपेक्षा मोदी सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।

ये दस्तावेज करे जमा

डॉ चौधरी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि गणना प्रपत्र संग्रहण एवं अपलोडिंग का कार्य जिले में तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिनका भी नाम 2003 ई0 के पहले के मतदाता सूची में है ,उन्हें केवल मतदाता सूची के उस अंश की प्रति संलग्न करना है। और जिनके नाम 2003 के मतदाता सूची में नहीं है और यदि उनका जन्म 1987 से पहले हुआ तो उन्हें अपनी जन्म तिथि तथा  जन्म स्थान से संबंधित दस्तावेज संलग्न करना है तथा जिनका जन्म 01 जुलाई 1987 से 02 दिसंबर 2004 के बीच हुआ है ,वे अपना और अपने माता या पिता दोनों में से किसी एक का जन्म तिथि,जन्म स्थान से संबंधित दस्तावेज संलग्न करेंगे।जिनका जन्म 02 दिसंबर 2004 के बाद हुआ है वे अपना और अपने माता और पिता दोनों का जन्म तिथि तथा जन्म स्थान से संबंधित दस्तावेज संलग्न करेंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment