कोयला वाहनों पर परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई
25 वाहनों से दंड वसूली, दो डंपर जब्त
पाकुड़(झारखंड):जिला परिवहन विभाग द्वारा इन दिनों चलाई जा रही जांच अभियान से वाहन चालको में हडकंप मच गई है।जांच के दौरान कई वाहनों से नियमो का उल्लंघन पर दंड वसूली की जा रही है ।जानकारी के अनुसार जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजुर के नेतृत्व में अमड़ापाड़ा कोयला भंडारण स्थल से दुमका-पाकुड़ कोयला भंडारण स्थल मुख्य मार्ग पर जांच अभियान चलाया गया।
25 वाहनों से वसूला गया दंड
इस क्रम में अधिक भार ढोने के कारण क्रमांक डब्ल्यूबी-65-ई-2476 और डब्ल्यूबी-59-बी-4267 वाले दो भारी वाहन जब्त कर मुफस्सिल थाना को सौंप दिए गए।इसके अलावे कोयला ढुलाई करने वाले वाहनों द्वारा सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़ा करना, तिरपाल से न ढकना, आवागमन बाधित करना तथा नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 25 वाहनों से कुल एक लाख सैंतालीस हजार सात सौ पचास रुपये दंड वसूला गया।
सड़क पर कहीं भी वाहन खड़ा न करें
जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी चालकों को चेतावनी दी कि वे सड़क पर कहीं भी वाहन खड़ा न करें। कोयला ढुलाई के समय तिरपाल का उपयोग करें, वैध चालक अनुज्ञप्ति, अधिकृत पत्र, वाहन संख्या पट्टिका तथा वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज सही रखें। नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन मालिक के साथ-साथ संबंधित खनन तथा पत्थर चूर्ण संयंत्र के संचालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।