कार्यक्रम में उपायुक्त बने अतिथि
पाकुड़(झारखंड) : प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत सोमवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में तिथि भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिरणपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मोहनपुर, मध्य विद्यालय देवापाड़ा तथा अमड़ापाड़ा प्रखंड के मध्य विद्यालय पाडेरकोला व उत्क्रमित मध्य विद्यालय जितको में उपायुक्त मनीष कुमार ने निरीक्षण कर बच्चों के साथ भोजन का आनंद लिया। इस दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, बीडीओ अमड़ापाड़ा, जिला भीवीडी पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार भी उपस्थित थे।
शैक्षणिक गतिविधियों को और बेहतर बनाने पर दे ध्यान
कार्यक्रम में बच्चों को पुरी, बुंदिया, मिक्स सब्जी, मिठाई, सलाद, दाल, अंडा एवं केला परोसा गया। बच्चों का केक काटकर जन्मदिन भी मनाया गया। उपायुक्त ने कहा कि तिथि भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और सरकारी विद्यालयों से सामाजिक सरोकार भी मजबूत होता है। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों की नियमित उपस्थिति, पोषण आहार की गुणवत्ता तथा शैक्षणिक गतिविधियों को और बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दें।