---Advertisement---

तालझारी में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उपायुक्त ने किया उद्घाटन

On: Thursday, July 10, 2025 9:24 PM
---Advertisement---

साहिबगंज(झारखंड):जिले के तालझारी प्रखंडवासियों को  स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली।गुरुवार को नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भवन का जिले के उपायुक्त  हेमंत सती ने विधिवत रूप से फिता काटकर भव्य उद्घाटन किया तथा  उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।उद्घाटन समारोह के पश्चात उपायुक्त ने नवनिर्मित भवन में   पुरुष व महिला वार्ड , प्रसव कक्ष, आपातकालीन सेवा कक्ष, ओपीडी व औषधि वितरण केंद्र  का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की स्वच्छता, दवा की उपलब्धता, चिकित्सा उपकरणों की स्थिति, रोगियों की सुविधा एवं स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा जनहित का सबसे महत्वपूर्ण आधार है। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

समुचित चिकित्सा सुविधा होगा सुलभ

इस दौरान उपायुक्त श्री सती ने डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं को भी सुना। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएचसी तालझारी में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधा सुलभ हो सके।इसके अलावे  उपायुक्त ने तालझारी प्रखंड में स्थित बाल संरक्षण कार्यालय का भी दौरा किया।इसके अलावे स्वास्थ्य केंद्र में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य केंद्र के समस्त चिकित्सक, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे। सभी ने स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत को तालझारी के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया और उपायुक्त का आभार प्रकट किया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment