---Advertisement---

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में किसी प्रकार का लापरवाही बर्दाश्त नहीं : सिविल सर्जन

On: Monday, July 14, 2025 12:11 AM
---Advertisement---

एमपीडब्लू ,एएनएम  एवं सीएचओ को  समय पर अपने केंद्र से जियोटैग उपस्थिति सुनिश्चित करने का सीएस ने दिया निर्देश

साहिबगंज(झारखंड):सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान के अध्यक्षता में रविवार को अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में डॉ पासवान ने निर्देश देते हुए कहा की  सभी एएनएम  एवं सीएचओ अपने-अपने स्वास्थ्य उपकेंद्रों में प्रसव की व्यवस्था करें और आवश्यक सामग्री की माँग समय से भेजे l साथ ही कहा की सहिया, बीटीटी , सीएचओ एवं स्वास्थ्यकर्मियों का मानदेय व  वेतन एवं प्रोत्साहन राशि प्राथमिकता के आधार पर भुगतान करेlसभी एमपीडब्लू ,एएनएम  एवं सीएचओ  समय पर अपने केंद्र से जियोटैग उपस्थिति सुनिश्चित करेl प्रत्येक एएनएम और सीएचओ  से प्रमाणपत्र लिया जाए,कि उनके कार्यक्षेत्र में कोई भी कुपोषित बच्चा नहीं है।सीएचओ को निर्देश दिया गया कि वे अपने आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए आवश्यक दवाइयों की माँग ऑनलाइन करेl

रिश्वत लेते पाए गये तो होगी कारवाई

डॉ पासवान ने सख्त निर्देश देते हुए कहा की यदि कोई अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी लाभुक से रिश्वत लेते पाए गए तो उनकी सेवा समाप्त किया जाएगा lकहा की जनहित के कार्यों में लापरवाही स्वीकार नहीं हैlअस्पताल के अधीक्षक डॉ उदय टुडू को निर्देश देते हुए कहा कि सभी आवश्यक जेनेरिक दवाइयाँ बफर स्टॉक में उपलब्ध रहें l अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।आरएच  निगेटिव गर्भवती महिलाओं के लिए एंटी डी इंजेक्शन की खरीद की जाए और 12 घंटे के भीतर उसे दिया जाए l

लापरवाही बर्दाश्त नही

सभी एएनएम  को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चे के जन्म के 24 घंटे के भीतर बर्थ डोज एवं हेपेटाइटिस बी वैक्सीन हर हाल में दें, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। इस दौरान सहिया को हाउस मैपिंग करने का भी निर्देश दिया गया। अस्पताल के अधीक्षक एवं बीपीएम को शाम के समय चौपाल आयोजन की योजना बनाने का निर्देश दिया गया।असपताल के अधीक्षक एवं बीपीएम को निर्देशित किया गया कि सभी डॉक्टरों का टेली-कंसल्टेशन आईडी बनवाया जाए एवं उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करे lसिविल सर्जन डॉ पासवान ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए।बैठक में अस्पताल अधीक्षक, सभी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एएनएम, सहिया, सहिया साथी, बीटीटी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी , आयुष्मान आरोग्य मंदिर, बीपीएम  इकाई के सभी कर्मी उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment