साहिबगंज(झारखण्ड):- जिला स्तरीय 64वीं सुब्रतो कप अंडर-17 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मण यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। आयोजन के प्रथम दिन जिले की विभिन्न टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले गए।प्रतियोगिता के पहले राउंड में पतना ने उधवा को 2-0 से, बरहरवा ने साहिबगंज को 3-0 से, मंडरो ने राजमहल को 4-3 (पेनल्टी शूटआउट) से, तालझारी ने बरहेट को 6-0 से तथा बरहरवा ने बोरियों को 4-1 से पराजित किया।वंही सेमीफाइनल मुकाबलों में मंडरो ने पतना को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में तालझारी ने बरहरवा को 3-0 से शिकस्त दी।

तालझारी बनाम मंडरो के बीच खेली गई फाइनल:
फाइनल मुकाबला तालझारी बनाम मंडरो के बीच खेला गया, जिसमें तालझारी की टीम ने पहले हाफ तक 2-0 की बढ़त बना ली और यही बढ़त अंत तक बरकरार रखते हुए प्रतियोगिता की विजेता बनी। मंडरो को उपविजेता की ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा।
फाइनल मुकाबले से पूर्व जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर एडीपीओ जयंत कुमार मिश्रा एवं एपीओ शबनम तबस्सुम भी उपस्थित थीं।पूरे आयोजन को सफल एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने में जिला के शारीरिक शिक्षकों का अहम योगदान रहा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर तालझारी की टीम ने प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर जिले का मान बढ़ाया।