---Advertisement---

शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा में कार्यों का निष्पादन प्रत्येक अधिकारी की प्राथमिक जिम्मेदारी: कलेक्टर

On: Tuesday, July 22, 2025 11:45 PM
---Advertisement---

खैरागढ़(छत्तीसगढ़): कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक लेकर जिले के विभिन्न विभागों की कार्य प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ जिले के प्रत्येक पात्र नागरिक तक पहुँचना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में राजस्व, पंचायत, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, विद्युत, नगरीय प्रशासन सहित अन्य प्रमुख विभागों के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा में कार्यों का निष्पादन प्रत्येक अधिकारी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जनहित से जुड़े प्रकरणों में लेट-लतीफी पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

पाठ्यपुस्तक वितरण और शाला निरीक्षण की स्थिति पर चर्चा

 कलेक्टर ने जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में पाठ्यपुस्तक वितरण की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अधिकांश विद्यालयों में पुस्तक वितरण पूर्ण हो चुका है, शेष में जल्द वितरण किया जाएगा। साथ ही, शाला निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति पर भी नजर रखी जा रही है और विलंब से पहुंचने वालों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी जा रही है। कलेक्टर ने खाद्य विभाग से पीडीएस दुकानों के माध्यम से चावल वितरण की अद्यतन जानकारी लेते हुए कहा कि कोई भी हितग्राही राशन से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य विभाग से जिले में मलेरिया व जलजनित रोगों की रोकथाम की तैयारियों की जानकारी और आवश्यक निर्देश  दिए।

ई-कोर्ट प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश

कलेक्टर ने राजस्व विभाग से एग्रीस्टेक पोर्टल पर किसानों के आईडी पंजीयन, बटांकन प्रकरणों तथा ई-कोर्ट में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और इन कार्यों को प्राथमिकता में लेते हुए निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर  चंद्रवाल ने कहा कि आगामी 30 जुलाई को राज्यपाल महोदय के गोद ग्राम सोनपुरी में समीक्षा बैठक प्रस्तावित है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि राज्यपाल द्वारा पूर्व में की गई घोषणाओं एवं निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करें। साथ ही, सभी योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन की स्थिति प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में अपर कलेक्टर  सुरेंद्र कुमार ठाकुर, एसडीएम खैरागढ़  टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान-गंडई  अविनाश ठाकुर सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment