---Advertisement---

शैक्षणिक गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं –डीसी

On: Sunday, July 27, 2025 12:31 AM
---Advertisement---
Speed: 1x

साहिबगंज(झारखंड): उपायुक्त हेमंत सती ने शनिवार को बरहेट प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बांसजोरी तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय पहाड़पुर का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, बच्चों की उपस्थिति, पठन-पाठन की गुणवत्ता एवं अध्यापन गतिविधियों का गहन अवलोकन किया।

जिला स्तरीय मीटिंग में किया जाएगा सम्मानित

उन्होंने बच्चों से विभिन्न विषयों पर सवाल पूछे और उनकी समझ का स्तर परखा। बच्चों के बौद्धिक क्षमता और उत्तरों से प्रभावित होकर उपायुक्त ने विद्यालय के शिक्षक प्रलाद दास के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने घोषणा की कि श्री दास को अगली जिला स्तरीय शिक्षा मीटिंग में सम्मानित किया जाएगा।

विद्यालय की स्वच्छता और वातावरण का लिया  जायजा

उपायुक्त श्री सती ने कक्षा कक्षों, पाठ्य सामग्री, विद्यालय की स्वच्छता और वातावरण का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए और कमजोर छात्रों की पहचान कर उन्हें अतिरिक्त सहायता दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय परिसर प्रेरणादायक और स्वच्छ होना चाहिए, जिससे बच्चों को सीखने के लिए सकारात्मक वातावरण मिले।

उत्क्रमित उच्च विद्यालय पहाड़पुर में शैक्षणिक स्थिति पर जताई चिंता

निरीक्षण के अगले चरण में उपायुक्त श्री सती ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय पहाड़पुर का दौरा किया। जहां शैक्षणिक स्तर की कमी स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों में अपेक्षित गंभीरता का अभाव पाया गया। जिस पर उपायुक्त ने नाराजगी जताई।

शिक्षा की गुणवत्ता में करे सुधार

उन्होंने संबंधित शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु ठोस प्रयास करें और विद्यार्थियों की नियमित कक्षाओं के माध्यम से उनके प्रदर्शन को बेहतर बनाएं। उपायुक्त ने कहा कि शैक्षणिक सुधार सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बच्चो को दे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

श्री सती ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। निरीक्षण का उद्देश्य पारदर्शिता लाना और शिक्षकों को प्रेरित करना है ताकि हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सके।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment