---Advertisement---

सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर जनता तक पहुंचे:उपायुक्त

On: Thursday, July 17, 2025 6:39 PM
---Advertisement---

समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित राजस्व की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने दिया निर्देश

साहिबगंज(झारखंड): उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राजस्व संग्रहण, राजस्व विभाग संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।बैठक में वाणिज्य कर विभाग द्वारा वार्षिक लक्ष्य 9051.00 लाख  के विरुद्ध 2486.34 लाख रूपये 27.47% प्राप्त राजस्व की जानकारी दी गई। वहीं उत्पाद विभाग ने 1670.00 लाख रुपये की वसूली कर 24.57 % लक्ष्य प्राप्त किया। परिवहन विभाग ने 2591.38 लाख रुपये के लक्ष्य का 25.54% राजस्व वसूली कर बेहतर प्रदर्शन किया।

मोटर यान निरीक्षक विभाग ने 27.07  लाख रूपये की वसूली कर 11.69% लक्ष्य प्राप्त किया। नगर निकायों की बात करें तो साहिबगंज नगर परिषद के वार्षिक लक्ष्य 847.86 के विरुद्ध 28.16% और राजमहल नगर पंचायत ने 76.50% राजस्व वसूली की है। मापतौल विभाग  मत्स्य विभाग ने 28.10% और विद्युत बोर्ड ने 2715.90 लाख रुपये की वसूली कर 27.51 लक्ष्य को पार कर लिया है।

बैठक के दौरान जून माह में भू-सेस, भू-लगान , दाखिल खारिज,  परिशोधन, जीएम लैंड और भूमि अधियाचना से संबंधित मामलों की भी गहन समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व संग्रहण से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और गति लाई जाए, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर जनता तक पहुंच सके।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी साहेबगंज अमर जॉन आईन्द, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल सदानंद महतो, परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी, जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू, प्रखंड विकास पदाधिकारी व सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment