---Advertisement---

संवेदनशील क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की योजना पहले से रखे तैयार:डीसी

On: Saturday, July 19, 2025 9:40 PM
---Advertisement---

संभावित बाढ़ की स्थिति पूर्व तैयारियों का उपायुक्त ने की समीक्षा

साहिबगंज(झारखंड): संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिले के उपायुक्त हेमंत सती ने पूर्व तैयारियों का समीक्षा की। इस क्रम में उपायुक्त ने गंगा नदी के जल स्तर में हो रही बढ़ोत्तरी का स्थल निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया और कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की योजना पहले से तैयार रखी जाए।

उपायुक्त श्री सती ने बाढ़ संभावित इलाकों में बोट, नाव, जीवन रक्षक उपकरण और राहत सामग्रियों की उपलब्धता की जानकारी ली और आवश्यकता अनुसार संसाधनों की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीम की तैनाती, दवा एवं एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।इस दौरान जन प्रतिनिधियों एवं स्थानीय प्रशासन को सामंजस्य के साथ कार्य करने की अपील करते हुए उपायुक्त ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। गंगा का जलस्तर लगातार मॉनिटर किया जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment