पुलिस को दो अन्य अभियुक्तों की तल्लाश,छापेमारी जारी
साहिबगंज(झारखंड):जिले के राजमहल थाना क्षेत्र में एक लगभग 40 वर्षीय विधवा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामला का शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कारवाई कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।जानकारी के अनुसार घटना बीते 11 जुलाई रात्रि का बताया गया है।पीडिता ने 12 जुलाई को राजमहल थाना में घटना की लिखित सूचना दी।अपने शिकायत में पुलिस को बताया है की रात्रि को चार व्यक्तियों द्वारा उनके साथ सामुहिक रूप से बलात्कार किया गया है। राजमहल थाना पुलिस ने पीडिता के शिकायत पर थाना कांड संख्या- 231/25 धारा- 70 (1) भा०न्या०सं०-2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेकर की कारवाई
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को सुचित किया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजमहल विमलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया।इस बावत थाना पुलिस ने बताया है की छापामारी टीम के द्वारा घटना के 24 घंटे के अंदर कांड में संलिप्त 22 वर्षीय कुन्दन कुमार मंडल पिता श्रवण मंडल सा० टीकाटोला मंगलहाट थाना-राजमहल तथा 23 वर्षीय रामदेव मंडल पिता निरेन मंडल, सा० गढ़तलाब मंगलहाट थाना- राजमहल को विधिवत गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। दो अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।जिसे जल्द गिरफ्तार क्र लिया जायेगा।
छापेमारी टीम में थे शामिल
छापेमारी टीम में थाना प्रभारी गुलाम सरवर,पु०अ०नि०बिट्टू कुमार साह, पु०अ०नि० ओम प्रकाश चौहान, पु०अ०नि० विक्रम कुमार , पु०अ०नि० शंभू शंकर सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे।