- दो दिवसीय गैर आवासीय जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
साहिबगंज(झारखण्ड) : विद्यालय प्रबंधन समिति से जुड़े सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु दो दिवसीय गैर आवासीय जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्धो कान्हू सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. दुर्गा नन्द झा, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, कुमारी डॉली, संजय कुमार तिवारी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया।बताया गया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों में शैक्षणिक जागरूकता, उत्तरदायित्व बोध तथा विद्यालय के प्रति ‘स्वामित्व भावना’ को विकसित करना है। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को विद्यालय विकास योजना, निधियों के उपयोग, समुदाय की भागीदारी, छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार और विद्यालय स्तर पर पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करने से संबंधित विषयों पर विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
अभिभावक के रूप में करें कार्य:
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि सकारात्मक विचार और विकासपरक कार्यों के माध्यम से विद्यालयों में नवचेतना लाई जा सकती है। समिति के सदस्य विद्यालय के स्वाभाविक अभिभावक के रूप में कार्य करें और विद्यालय की समस्याओं को पहचानते हुए समाधान हेतु पहल करें।इस अवसर पर यह बताया गया कि राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा विद्यालयों के उन्नयन के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत सुविधाएं और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है, जिसका उद्देश्य छात्र हित में समुचित विकास सुनिश्चित करना है। समिति के सदस्यों को यह सुनिश्चित करना है कि इन संसाधनों का सही दिशा में सदुपयोग हो।
विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता विद्यालय:
लोक भागीदारी और सामुदायिक सशक्तिकरण से ही विद्यालयों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। प्रशिक्षण में बताया गया कि एसएमसी सदस्यों को उनके कर्तव्य, दायित्व और अधिकारों की स्पष्ट जानकारी देना इस कार्यक्रम का प्रमुख लक्ष्य है।यह दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समिति सदस्यों को व्यवहारिक एवं प्रशासनिक समझ प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।जिससे विद्यालयी व्यवस्था में पारदर्शिता, सहभागिता और उत्तरदायित्व की भावना और अधिक मजबूत होगी।