---Advertisement---

साहिबगंज जिला में कक्षा 8 में अध्ययनरत 20753 विद्यार्थियों को वितरित होंगी साइकिलें

On: Monday, July 21, 2025 6:21 PM
---Advertisement---

साहिबगंज(झारखंड):वित्तीय वर्ष 2025–26 में जिले के कुल 461 सरकारी विद्यालयों में कक्षा 8 में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय के कुल  20753 छात्र-छात्राओं को साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी। यह जानकारी परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास द्वारा दी गई।

श्री दास ने बताया है  कि इस योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित सूची के अनुसार सभी विद्यार्थियों को साइकिल वितरण की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त विवरण के अनुसार कुल 1434 अनुसूचित जनजाति (एसटी), 784 अनुसूचित जाति (एससी), 3067 पिछड़ी जाति (बीसी) और 4687 अल्पसंख्यक (एमआईएम ) समुदाय के 10,972 छात्र  एवं 1450 अनुसूचित जनजाति, 741 अनुसूचित जाति, 3057 पिछड़ी जाति और 5533 अल्पसंख्यक समुदाय की 10,781 छात्राएँ इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित होंगी।

प्रखंडवार छात्र-छात्राओं की संख्या इस प्रकार है:

उधवा: 4069,बरहरवा: 3811,राजमहल: 3463,बरहेट: 2179,पतना: 1332,तालझारी: 1134,मंडरो: 1206,बोरियो: 1484,साहिबगंज: 2075

यह योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। जिसका उद्देश्य दूरदराज़ क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों को विद्यालय आने में सहूलियत प्रदान करना है।साइकिल वितरण हेतु अनुमोदन जिला स्तरीय साइकिल वितरण समिति एवं अनुश्रवण समिति द्वारा प्रदान कर दिया गया है। बहुत जल्द वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment