---Advertisement---

सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

On: Saturday, July 12, 2025 1:30 AM
---Advertisement---

नप अधिकारियों ने धनुष पूजा स्कुल के स्कूली बच्चो को दी सफाई के महत्व की जानकारी

पाकुड़(झारखंड) : सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत शुक्रवार को पाकुड़ स्थित धनुष पूजा स्कूल में   बच्चों को साफ सफाई की जानकारी दी गई l इस क्रम में घरों के कचरो का निष्पादन , घर के शौचालय की साफ सफाई और स्वयं की साफ सफाई के तहत विशेष रूप से हाथ धोने की पूरी प्रक्रिया और उसके महत्व के बारे में जानकारी दी गईl इस दौरान  बताया गया कि अपने साथ किताबों के अतिरिक्त एक छोटा सा हैंड वॉश के रूप में पेपर शॉप या छोटा हैंड वॉश का ट्यूब बैग में जरूर रखें l खाना खाने से पहले , शौचालय के इस्तेमाल के बाद अपने हाथों की पूरी तरह से सफाई करें l हाथों की संपूर्ण सफाई से हमारे शरीर के अंदर कीटाणु जाने से बचाव किया जा सकता है l हाथ साफ नहीं रहने के कारण कीटाणु हमारे शरीर के अंदर जा सकता है और उससे कई अन्य तरह के इंफेक्शन से हम प्रभावित हो सकते है lकार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राचार्य एवं अन्य शिक्षक गण तथा नगर परिषद से नगर प्रबंधक मृत्युंजय पांडे ,अभियंता शाहिद , संजीत , सफाई इंस्पेक्टर विवेक, सफाई सुपरवाइजर संजय योगेंद्र और अन्य कर्मी मौजूद थे l

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment