---Advertisement---

राज्य स्तरीय प्रथम लिटिल चैंप फुटबॉल टूर्नामेंट में बालक टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले को किया गौरवान्वित

On: Monday, July 28, 2025 1:29 AM
---Advertisement---
Speed: 1x

साहिबगंज(झारखंड):झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा बीआईटी मेसरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स फुटबॉल ग्राउंड रांची में 25 से 27 जुलाई तक राज्य स्तरीय प्रथम लिटिल चैंप फुटबॉल टूर्नामेंट का  आयोजन किया गया। जिसमे साहिबगंज जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए  बर्कमन्स मध्य विद्यालय, मुंडली, तीनपहाड़  की बालक टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। साहिबगंज जिले का टीम ने  सरायकेला, देवघर, रामगढ़ को पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंचा ।वहीं साहिबगंज के टीम को गुमला से हार का सामना करना पड़ा। परन्तु तृतीय स्थान के लिए हुए मैच में पुनः दुमका को पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

किया बेहत्तर प्रदर्शन

ज्ञात हो की,इस प्रतियोगिता में कुल 24 जिले की टीम भाग ले रही थी।साहिबगंज जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे संत जॉन बर्चमन्स मध्य विद्यालय, मुंडली, तीनपहाड़ की  टीम के सदस्य साहिल किस्कू, उदय सोरेन, मुंशी मरांडी, सुफल सोरेन, आलोक तिग्गा, ओम प्रकाश बेसरा, सुमित तिर्की, चार्ल्स मुर्मू, कुंजल हेंब्रम, फ्रांसिस मुर्मू, अल्फ़ास टुडू, अविनाश हांसदा ने बेहत्तर प्रदर्शन  कर जिले को गौरवान्वित किया।टीम कोच विकास किस्कू , ऑलिव कुसुम बाड़ा टीम,मैनेजर सुजीत मल्लिक का सराहनीय सहयोग रहा।

सभी ने दी बधाई

विजेता खिलाड़ियों को जिले के उपायुक्त हेमंत सती , उपविकास आयुक्त सतीश चंद्रा,जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गा नंद झा, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष ,जे.ओ.ए सदस्य  राजेश यादव,कल्याण श्रीवास्तव,संतोष उर्फ टिंकू, कोच योगेश यादव, विद्यालय के प्राचार्य समेत  जिले के खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों ,प्रशिक्षको एवं टीम मैनेजर को बधाई दी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment