---Advertisement---

राजमहल में निबंधन कार्यालय व सर्किट हाउस भवन का जल्द होगा निर्माण-राजा

On: Tuesday, July 15, 2025 2:21 AM
राजमहल सर्किट हाउस भवन का मॉडल चित्र
---Advertisement---

निबंधन कार्यालय भवन,मार्केट कांप्लेक्स व सर्किट हाउस निर्माण से लोग होंगे लाभान्वित

राजमहल(झारखंड):विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने कहा कि राजमहल का निबंधन कार्यालय भवन जर्जर हो गया है।निबंधन कार्यालय,जो सरकार के राजस्व प्राप्ति का एक माध्यम है।निबंधन कार्यालय आने वाले क्रेता एवं विक्रेता को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।जिसे देखते हुए राजमहल आगमन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भवन दिखाते हुए नये निबंधन कार्यालय भवन का मांग की गई थी। ऐसा निबंधन कार्यालय का भवन निर्माण हो, जिसमें प्रतीक्षालय सहित अन्य सुविधा क्रेता एवं विक्रेता को मिल सके। साथ ही मार्केट कांप्लेक्स का भी निर्माण किया जाय।यानी एक सुंदर व आधुनिक भवन का निर्माण हो,जंहा जनता को हर सुविधा उपलब्ध हो सके।साथ ही  राजमहल में नया सर्किट हाउस हेतु भवन का निर्माण भी होगा।इस बावत विधायक ने कहा की राजमहल एक अनुमंडल मुख्यालय है। प्रति वर्ष यहां राजकीय माघी पूर्णिमा मेला का भी भव्य आयोजन किया जाता है।राजमहल में  राजकीय अतिथि सहित अन्य अतिथियों का लगातार आगमन होते रहता है। ऐसे में सर्किट हाउस परिसदन  नहीं रहने के कारण  काफी परेशानियां होती है।सर्किट हाउस के निर्माण से राजमहल आने वाले अतिथियों को काफी सुविधा मिलेगी।  उन्होंने कहा कि जिला के उपायुक्त दोनों ही योजना को सकारात्मक तरीके से लेते हुए संबंधित विभाग को प्रकिया का निर्देश दिए हैं। ताकि जनहित में दोनों ही योजना का क्रियान्वयन ससमय हो सके और क्षेत्र के लोग लाभान्वित हो सके। इधर क्षेत्र के लोगों ने राजमहल को मिलने वाली दो सौगात के लिए राजमहल  विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment