पाकुड़(झारखंड) : आरपीएफ ने कुमारपुर गांव के समीप नियंत्रण रेखा गेट संख्या 41 से बसीरोद्दीन शेख उर्फ बसीर को रेलवे वैगनों की लोहे की प्लेट चोरी के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ग्राम कुमारपुर निवासी बसीर की निशानदेही पर तीन लोहे की प्लेटें बरामद कर जब्त की गईं है ।
जानकारी के अनुसार आरपीएफ पोस्ट पाकुड़ में काण्ड संख्या 06/25 के तहत कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी अभियान में आरपीएफ पोस्ट पाकुड़ के एसआई सच्चिदानंद कुमार, एसआई पी.के. चौधरी, एसआई संतोष कुमार, एएसआई पी. मंडल, एचसी एस. लामा, कांस्टेबल पी. रॉय व सीआईबी/बीडब्ल्यूएन के कांस्टेबल दिनेश कुमार शामिल थे।