पाकुड़(झारखंड) : ग्रामीणों में कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया और टीबी जैसी बीमारियों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पाकुड़ प्रखंड के सोनाजोड़ी गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार, जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एमपीडब्ल्यू, सहिया, पीरामल और डब्ल्यूएचओ के जिला प्रतिनिधि मौजूद थे।
उपायुक्त मनीष कुमार ने ग्रामीणों का क्षेत्रीय भाषा में अभिवादन किया और बीमारियों के लक्षण व बचाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घर के हर कोने में अच्छे से कीटनाशी छिड़काव कराएं और छिड़काव के समय घर का सामान बाहर निकालना जरूरी है। उपायुक्त ने ग्रामीणों को वर्ष में दो बार होने वाले कीटनाशी छिड़काव को सभी कमरों में कराने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने वर्ष 2024 के कालाजार मरीजों से भी मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। मौके पर प्रतिवेदित कालाजार मरीज ने भी ग्रामीणों से अपने-अपने घरों में कीटनाशी छिड़काव कराने की अपील की।