कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण
साहिबगंज(झारखंड):जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष द्वारा मण्डरो स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वर्गवार छात्राओं की नामांकन एवं उपस्थिति की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की छात्राओं से पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी ली तथा शैक्षणिक तैयारी की स्थिति का जायज़ा लिया।
क्वेश्चन बैंक देने का निर्देश
श्री हर्ष ने विद्यालय वार्डन को निर्देशित किया कि पिछले पांच वर्षों के प्रैक्टिस सेट एवं क्वेश्चन बैंक छात्राओं को तत्काल उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि नियमित अभ्यास कराते हुए शत-प्रतिशत उत्तीर्णता सुनिश्चित की जाए एवं अधिक से अधिक छात्राओं को 60% से अधिक अंक लाने के लिए प्रेरित किया जाए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की लाइब्रेरी को सुव्यवस्थित रखने एवं उसका नियमित उपयोग करने हेतु छात्राओं को प्रेरित करने का निर्देश भी दिया। साथ ही, कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रत्येक छात्रा को एक अध्ययन डायरी एवं 05-05 क्वेश्चन बैंक देने का निर्देश विद्यालय प्रबंधन को दिया।
परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए आवश्यक सुझाव
श्री हर्ष ने छात्राओं से उनके पठन-पाठन, भोजन, रहन-सहन एवं अन्य आवश्यकताओं की जानकारी ली और परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए। उन्होंने कक्षा 6 से 8 तक की गणित शिक्षिका बरनाली साह को निर्देश दिया कि जब तक नियमित शिक्षक की व्यवस्था नहीं होती, तब तक वह कक्षा 9 एवं 10 की छात्राओं को गणित पढ़ाएं।निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य छात्राओं की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाना और बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय के प्रदर्शन को सशक्त बनाना था।