अभियुक्त के पास से देशी कट्टा तथा ज़िंदा कारतूस बरामद
पलामू(झारखंड): आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे राहुल दुबे गैंग के दो सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर पलामू पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक देशी कट्टा तथा ज़िंदा कारतूस भी बरामद की है ।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रीश्मा रमेशन को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सतबरवा की ओर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु सदर थाना, डालटनगंज से एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक कार्रवाई के लिए रवाना किया गया।
हाइवे निर्माण साइट पर जा रहा था गोलीबारी करने
प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया की पुलिस टीम द्वारा टोल प्लाजा, चुकरु के पास सघन निगरानी शुरू की गई। कुछ समय बाद एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति डालटनगंज की ओर से आते दिखे, जिन्हें रुकने का संकेत दिया गया। परंतु दोनों व्यक्ति पुलिस बल को चकमा देकर भागने लगे। जिन्हें तत्परता से पीछा कर पकड़ा गया।प्राथमिक पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि हिरासत में लिए गये दोनों अभियुक्त राहुल दुबे गैंग के सक्रिय सदस्य हैं एवं उनके निर्देश पर चियांकी से पोलपोल (सतबरवा) में हाइवे निर्माण साइट पर गोलीबारी करने जा रहे थे।
प्राथमिकी दर्ज
उक्त घटना के संबंध में पुलिस द्वारा सदर थाना कांड संख्या 77/2025 के अंतर्गत धारा303(2)/336(3)/111(3)/3(5) बीएनएस 2023 एवं 25(1-B)(a)/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर, अभियुक्तों साकिम लोहरसी, थाना पिपराटांड़ निवासी राकेश कुमार पिता घनंजय बड़ाईक तथा साकिम लोहड़ी, थाना पड़वा निवासी रजनीकांत मेहता पिता सुनील मेहता को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।पुलिस दोनों के पास से एक देशी कट्टा,तीन जिंदा कारतूस,दो मोबाइल फोन,एक चोरी की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल,जिसका फर्जी नंबर प्लेट – JH03T-4239 बरामद की है।
छापामारी दल में थे शामिल
सद्र थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता, पु०अ०नि० रंजित कुमार, पु०अ०नि० मनोज मुण्डा,आरक्षी 1803 अनुराग सिंह,आरक्षी 879 वेद प्रकाश,आरक्षी 30 रोहित कुमार,गृह चालक 11659 अविनाश कुमार छापेमारी दल में शामिल थे ।