नामजद अभियुक्त पृथ्वीचाँद गिरफ्तार
पाकुड़ : नगर थाना पुलिस ने कांड संख्या-34/23 के वांछित अभियुक्त 42 वर्षीय पृथ्वीचाँद किस्कु पिता स्वर्गीय फ़िलिप किस्कु, निवासी कोलजोड़ा, थाना- नगर, जिला- पाकुड़ को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त कांड में भारतीय दंड संहिता की धारा 148, 149, 341, 323, 307, 353, 379 एवं 427 के तहत मामला दर्ज था। अभियुक्त के विरुद्ध हरवे-हथियार से लैस होकर जान मारने की नीयत से हमला करने, शारीरिक क्षति पहुँचाने, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने जैसी गंभीर आरोप है।पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को कानून व्यवस्था की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
——————————————
मच्छरों के प्रकोप से निपटने हेतु नगर परिषद ने वार्ड 3 में कराया फॉगिंग
पाकुड़ : शहर में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर परिषद द्वारा सोमवार देर रात वार्ड संख्या 3 में फॉगिंग कराई गई। लगातार हो रही वर्षा के कारण शहर में जलजमाव की स्थिति बनी है।जिस कारण मच्छरों की संख्या में वृद्धि हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद द्वारा मच्छर रोधी दवा का छिड़काव कराया गया।

इस बावत नगर परिषद के प्रशासक अमरेन्द्र कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश के बाद मच्छरों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जिससे डेंगू , मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद की ओर से फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान नगर के सभी वार्डों में चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा।
प्रशासक ने बताया कि फॉगिंग के साथ-साथ शहर में सफाई कार्य भी तेज़ी से चलाया जा रहा है। ताकि नगरवासियों को मच्छरों से राहत मिल सके और बीमारियों से बचाव हो सके।
———————————-
79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य रूप से मनाने की लेकर तैयारी में जुटे जिला प्रशासन
पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। बताया गया की मुख्य समारोह शहर के रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में आयोजित की जायेगी । जबकि सांस्कृतिक संध्या का आयोजन के.के.एम कॉलेज में किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रभात फेरी, साइकिलिंग प्रतियोगिता, मैराथन दौड़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 13 अगस्त को साइकिलिंग और 14 अगस्त को मैराथन दौड़ होगी। प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। आगामी 10 अगस्त से परेड का अभ्यास प्रारंभ होगा जिसमें पुलिस, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी और जिले के 17 विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ भाग लेंगे।उपायुक्त श्री कुमार ने निर्देश दिया कि आगामी 14 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों को उनके आवास जाकर शॉल एवं मिष्ठान्न प्रदान कर सम्मानित किया जाए तथा शहीदों की प्रतिमाओं की सफाई व माल्यार्पण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

स्वतंत्रता दिवस के दिन शहर के विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। जो क्रमश: उपायुक्त आवासीय कार्यालय (सुबह 08:05 बजे), रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम (09:05 बजे), समाहरणालय (10:00 बजे), जिला परिषद कार्यालय (10:25 बजे), अनुमंडल कार्यालय (11:00 बजे), रेड क्रॉस सोसाइटी (11:20 बजे) और पुलिस लाइन (11:30 बजे) शामिल है ।
मौके पर पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी, जिला परिषद अध्यक्ष जुली खिष्टमनी हेम्ब्रम, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, और अन्य कई पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
501 पीवीटीजी परिवारों को मिला पक्का आशियाना
जिले में जनमन आवास योजना के तहत हुआ गृह प्रवेश
पाकुड़ : प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत आज पाकुड़ जिले के 501 लाभुकों को पक्का मकान मिल गया। जिले के सभी प्रखंडों में एक साथ गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत नरोत्तमपुर पंचायत के रामचंद्रपुर गांव में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । जहां उपायुक्त मनीष कुमार और उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर लाभुकों को गृह प्रवेश कराया।कार्यक्रम में लाभुकों को प्रेशर कुकर व शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने पौधारोपण भी किया और लाभुकों से संवाद करते हुए योजना के महत्व को बताया।
इस क्रम में उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत देश के कमजोर और वंचित जनजातीय समूहों को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पीएम जनमन आवास योजना के माध्यम से उन्हें पक्के मकान, स्वच्छ जल, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।जिससे उनका जीवनस्तर और सामाजिक सम्मान दोनों बढ़ सके।उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लाभुकों को दो कमरे और रसोईघर युक्त पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है। आज पूरे जिले में एक साथ 501 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया।

गृह प्रवेश कार्यक्रम पाकुड़ जिले के सभी छह प्रखंडों में आयोजित किया गया। जनप्रतिनिधियों और वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में लाभुकों को उनका आवास सुपुर्द किया गया। जिसमे पाकुड़ प्रखंड में 55 लाभुक,हिरणपुर प्रखंड में 53 लाभुक,लिट्टीपाड़ा प्रखंड में 263 लाभुक,अमड़ापाड़ा प्रखंड में 29 लाभुक,महेशपुर प्रखंड में 60 लाभुक एवं पाकुड़िया प्रखंड में 41 लाभुक शामिल है । इस अवसर पर लाभुकों ने कहा कि वर्षों से कच्चे मकान में कठिन जीवन व्यतीत करना पड़ता था। पर अब सरकार की इस योजना से उन्हें पक्के घर में रहने का सौभाग्य मिला है।
——————————-
अवैध खनन-परिवहन पर करें सख्त कार्रवाई:उपायुक्त
पाकुड़ : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन पर प्रभावी रोकथाम को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई।उपायुक्त ने अवैध कोयला, पत्थर, बालू के उत्खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए पूर्व की बैठकों में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में जानकारी दी गई कि जून से जुलाई माह के बीच कुल 6 प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 12 वाहन जप्त किए गए हैं। इस पर उपायुक्त ने कार्रवाई को और अधिक तेज और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार पर की जा रही कार्रवाई परिणात्मक (सिर्फ संख्या नहीं बल्कि प्रभावी परिणाम देने वाली) और गुणात्मक दोनों होनी चाहिए। सीओ और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से निगरानी करें और अवैध खनिज कारोबारियों पर सख्त शिकंजा कसें। फर्जी चालान की भी जांच करने को कहा गया।

बैठक में उपायुक्त ने जिले के विभिन्न चेकपोस्टों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और उन्हें सतत एवं प्रभावी रूप से क्रियाशील बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि कोई व्यक्ति अवैध खनन या परिवहन में संलिप्त पाया जाता है तो त्वरित कार्रवाई की जाए।
इधर बैठक में पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में अवैध खनन पर विशेष ध्यान दें और नियमित रूप से चेकपोस्टों का निरीक्षण करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध गतिविधियों के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति को सख्ती से लागू किया जाए।
बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, एसडीपीओ (पाकुड़ एवं महेशपुर), सभी बीडीओ, सीओ, खनन निरीक्षक सुबोध कुमार एवं सभी थाना प्रभारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
————————————
जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनीं आमजनों की समस्याएं
अधिकारियों को त्वरित समाधान का दिया निर्देश
पाकुड़ : आमजनों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं एक-एक कर सुनीं तथा कई मामलों में ऑन द स्पॉट समाधान भी किया।

जनता दरबार में स्वास्थ्य, कल्याण, पंचायत राज, गव्य विकास समेत विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें व आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने इन शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक आवेदन की भौतिक जांच कर अविलंब समाधान सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही सभी विभागों को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के भीतर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें, ताकि सभी शिकायतों का त्वरित एवं पारदर्शी निष्पादन सुनिश्चित हो सके।
————————————
कारा सुरक्षा समिति की बैठक में कैदियों को बेहतर सुविधा देने पर ज़ोर
भोजन, स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्था की हुई समीक्षा
पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कारा सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री कुमार ने जेल परिसर की सुरक्षा, बंदियों के लिए मूलभूत सुविधाओं, परिजनों से मुलाकात की व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और सीसीटीवी कैमरों की स्थिति समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की।उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जेल मैनुअल के अनुरूप सभी बंदियों को स्वच्छ, ताजा और गुणवत्तापूर्ण भोजन, स्वच्छ पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई की समुचित सुविधा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जेल में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता की भी जानकारी ली और उसके सुदृढ़ीकरण पर बल दिया।

इसके अतिरिक्त, अलीगंज रोड पर सुरक्षा की दृष्टि से नगर थाना प्रभारी को नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने भी निर्देश दिया गया।
————————————–
समाजसेवी लुत्फल हक ने टीबी मरीजों को बांटे पोषण किट्स
पाकुड़ : हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत सीतपहाड़ी में मंगलवार को समाजसेवी लुत्फल हक ने गोद लिए टीबी मरीजों के बीच पोषण किट्स का वितरण किया। इस अवसर पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ केके सिंह भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार लुत्फल हक ने सीतपहाड़ी क्षेत्र के 100 टीबी मरीजों को गोद लिया है। इन्हीं मरीजों को पोषण किट्स का वितरण किया गया।
इस दौरान जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ केके सिंह ने बताया कि देश भर में टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। पाकुड़ जिला में भी टीबी मुक्त भारत अभियान को बेहतरीन तरीके से चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान टीबी मरीजों की देख-रेख, उनके स्वास्थ्य जांच, दवाई और पोषण का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। इसके तहत टीबी मरीजों को गोद भी लिया जा रहा है।

इसी के तहत पाकुड़ के जाने-माने समाजसेवी लुत्फल हक ने एक सौ मरीजों को गोद लिया है। आज 50 मरीज पहुंचे थे, जिनके बीच पोषण किट्स का वितरण किया गया। शेष 50 मरीज को भी किट्स का वितरण किया जाएगा। यह समाजसेवी लुत्फल हक का बहुत ही प्रशंसनीय कदम है। जिन्होंने टीबी मरीजों को गोद लेकर अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर रहे हैं। इस अभियान से जुड़कर देश को टीबी मुक्त बनाने का महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं। आने वाले समय में भी हम उम्मीद करते हैं कि लुत्फल हक जैसे समाजसेवी हमारे इस अभियान से जुड़े रहेंगे।
इस दौरान मरीजों को फूड बास्केट के साथ-साथ चावल, तेल, आलू, सोयाबीन, दाल, नमक, हॉर्लिक्स, मसाला आदि दिया गया। लुत्फल हक ने कहा कि टीबी मरीजों को हर सुविधा मिलना चाहिए। ताकि उन्हें बीमारी से लड़ने में ताकत मिले। देश भर में चलाए जा रहे टीबी मुक्त अभियान में सबको बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके और टीबी से देश को मुक्ति मिले। आगे भी मरीजों की सेवा के लिए मैं स्वास्थ्य विभाग के साथ खड़ा रहूंगा।
————————————-
आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित:शिवचरण
पाकुड़ : अखिल भारतीय आदिम जनजाति विकास समिति के बैनर तले मंगलवार को लिट्टीपाड़ा स्थित मांझी विजय मरांडी स्टेडियम में दामिन ई कोह 202वां स्थापना दिवस एवं 24वां वार्षिक पहाड़िया महाधिवेशन समारोह का आयोजन हिल एसेंबली पहाड़िया महासभा द्वारा किया गया।
समारोह का उद्घाटन मुख्य सलाहकार रामकुमार पहाड़िया, बैजनाथ पहाड़िया, जिला परिषद सदस्य बेसागी पहाड़िन, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरजी पहाड़ीन, शिवचरण मालतो, सिमोन मालतो, महावीर मड़ैया, गणेश साहा, डेविड मालतो, धर्मराज पहाड़िया सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पूर्व पहाड़िया झंडा का ध्वजारोहण भी किया गया। समारोह का संचालन शिवचरण मालतो ने किया। समारोह में संताल परगना के दुमका, पाकुड़, साहिबगंज व गोड्डा जिले के विभिन्न प्रखंडों से हजारों की संख्या में पहाड़िया समुदाय के महिला एवं पुरुष शामिल हुए।

समारोह को संबोधित करते हुए महासभा के महासचिव शिवचरण मालतो ने कहा कि आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि समुदाय के कई लोगों को तन ढकने को वस्त्र तक नसीब नहीं होता है , ना ही शुद्ध पेयजल और पोषणयुक्त आहार मिलता है। जिसके कारण अल्पायु में ही मृत्यु हो रही है।उन्होंने कहा कि जब तक पहाड़िया समुदाय को अलग “सांवरिया कंट्री” की मान्यता नहीं मिलेगी, तब तक इनका विकास संभव नहीं।सन 1894 में अंग्रेजों ने “सौउरिया कंट्री” बनाया था और 1771 में अंग्रेजों के विरुद्ध पहला विद्रोह भी पहाड़िया समुदाय ने ही किया था।जिसके बाद वारेन हेस्टिंग्स द्वारा 1300 पहाड़िया बटालियन का गठन हुआ।
उन्होंने आगे कहा कि आज हम सरकार से माँग कर रहे हैं कि पहाड़िया समुदाय के लिए आरक्षित छः विधानसभा और दो लोकसभा सीटों को अलग से समर्पित किया जाए। ताकि संवैधानिक एवं प्रशासनिक अधिकार सुनिश्चित हो सकें। दूसरे समुदाय के प्रतिनिधि पहाड़िया जनजाति का संरक्षण नहीं कर सकते, बल्कि वे शोषण करते आए हैं। इसलिए आवश्यक है कि पहाड़िया समुदाय के लिए अलग प्रतिनिधित्व की व्यवस्था हो।
बताया गया की समारोह के माध्यम से कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के नाम 19 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा जाएगा।इस अवसर पर धर्मेन्द्र मालतो, पुसा पहाड़िया, निजरी पहाड़िया, राम पहाड़िया, कमलेश्वर पहाड़िया, रामजीवन देहरी, रामी पहाड़ीन, मोहन देहरी सहित हजारों की संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित रहे।
——————————————–
झामुमो कार्यालय में जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
पाकुड़ : धनुषपूजा स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला कार्यालय में मंगलवार को जिला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एजाजुल इस्लाम ने की। जबकि मंच संचालन वरीय जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली द्वारा किया गया।बैठक में आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी प्रखंड कार्यालयों में हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन करने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात केंद्रीय नेतृत्व द्वारा मनोनीत वर्ग संगठन के नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों का माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष एजाजुल इस्लाम ने नवगठित युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, किसान मोर्चा एवं बुद्धिजीवी मोर्चा के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी ।बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी के वफादार सिपाही रहे हैं।जिसके कारण इन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने सभी से शीघ्र प्रखंड स्तरीय समितियों का गठन कर संगठन को मजबूती देने का आह्वान किया।

वहीं जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली, हरिवंश चौबे एवं जिला सचिव माइकिल मुर्मू ने अपने संयुक्त संबोधन में कहा कि सभी पदाधिकारी समर्पित एवं संघर्षशील कार्यकर्ता हैं। जिनके सहयोग से सभी कार्यक्रम सफल होते रहे हैं। उन्होंने आग्रह किया कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार – प्रसार कर ग्रामीणों को उसका लाभ दिलाएं और संगठन को मजबूत करें।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पीटर मरांडी, केंद्रीय सदस्य उमर फारूक, जिला संगठन सचिव अनारूद्दीन मियां, मुसलोद्दीन अंसारी, सह सचिव लाल मोहम्मद, तरुण मंडल, कार्यालय सचिव मिथिलेश घोष, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील टुडू, युवा जिला सचिव अमित भगत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जोसेफिना हेम्बरम, सचिव सुशीला देवी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष कदम रसूल, सचिव दिलीप मरांडी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दानियल किस्कू, सचिव कलम मुर्मू, बुद्धिजीवी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवीलाल हांसदा, सचिव सिद्दार्थ शंकर, नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, नगर सचिव नूर आलम, प्रखंड अध्यक्ष मुसलोद्दीन शेख, मोतीलाल हांसदा, प्रसाद हांसदा, श्यामलाल हांसदा, इसहाक अंसारी, सचिवगण राजेश सरकार, जावेद आलम, जहीरुद्दीन मियां, मैनुद्दीन अंसारी, युवा उपाध्यक्ष दीपू मुर्मू, रेजाउल शेख, कोषाध्यक्ष छोटू भगत, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सुष्मिता मुर्मू, अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष रुहूल अमीन, सगीर अंसारी, कोषाध्यक्ष इस्माईल शेख, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष जमीरुल शेख, मुख्तार शेख, कोषाध्यक्ष सनातन हांसदा, बुद्धिजीवी मोर्चा उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी आफताब आलम, कार्यकारिणी सदस्य मंटू भगत, नारायण भगत, अली हुसैन अंसारी, प्रखंड उपाध्यक्ष अजफारुल शेख, इमदादुल अंसारी, मोसरर्फ हुसैन, अब्दुल रहीम अंसारी, आलिम अंसारी, मोबारक हुसैन, फुरकान शेख, दिलीप रजवार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
———————————————
यूपी में चोरी ,हिरणपुर में छापेमारी
आभूषण दूकान से चोरी का सोना बरामद
पाकुड़ : उत्तर प्रदेश की अपराध शाखा की टीम सोमवार देर शाम हिरणपुर थाना पहुंची। यह टीम बीते लगभग बीस दिन पहले उत्तर प्रदेश के केंट थाना क्षेत्र में आयकर पदाधिकारी के आवास पर हुई चोरी के मामले की जाँच के सिलसिले में यहाँ पहुँची थी।टीम ने हिरणपुर थाना पुलिस के सहयोग से हिरणपुर बाज़ार की कुछ आभूषण दुकानों पर छापा मारा। सूत्रों के अनुसार, एक दुकान से चोरी के सोने की बरामदगी हुई है। टीम ने बताया कि आयकर पदाधिकारी के घर हुई चोरी के मामले में एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ़्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हिरणपुर सहित कई अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की।
यूपी में चरी हुई और हिरणपुर में पुलिस की छापेमारी हो रही है।मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का ससुराल ढोरिया गोपालपुर बताया जा रहा है। हालांकि, टीम के सदस्यों ने अभी इस संबंध में औपचारिक जानकारी देने से इनकार किया है।जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि हिरणपुर थाना क्षेत्र में पहले से ही कुछ माफिया इस तरह के अवैध कारोबार में संलिप्त हैं। ये लोग चोरी के सोने से न सिर्फ़ ज़मीन, महल, भोजनालय, वाहन खरीदते हैं, बल्कि ब्याज पर पैसा चलाकर भी अवैध आमदनी करते हैं।
स्थानीय निवासियों की मानें तो यदि उत्तर प्रदेश पुलिस निष्पक्ष और निस्वार्थ जांच करे, तो, इस क्षेत्र में चल रहे एक बड़े आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ हो सकता है। कई कुख्यात अपराधी व सफेद नकाबपोश इस धंधे को धर्म की आड़ में भी अंजाम दे रहे हैं और स्थानीय प्रशासन के संरक्षण में खुलेआम फल-फूल रहे हैं।
———————————————–
दुर्घटनाओं के पीछे मादक पदार्थों का सेवन एक प्रमुख कारण है:उपायुक्त
यातायात और सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
उपायुक्त ने कहा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम जिला प्रशासन की प्राथमिकता
पाकुड़ : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी की संयुक्त अध्यक्षता में जिला यातायात एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण, सुरक्षा उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने तथा आम जनजीवन में सुरक्षा उपायों को आत्मसात करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त श्री कुमार ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए नई रणनीति तैयार की जाए। स्कूल बसों एवं वाहनों की नियमित जांच हो ।यह सुनिश्चित किया जाए कि वे मोटरयान अधिनियम एवं सरकार द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों का पालन कर रहे हैं।सड़क किनारे बने गड्ढों की मरम्मति एवं पुल-पुलियों की मरम्मत कार्य हेतु पथ निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल देवघर को निर्देश दिया गया। पूर्व के निर्देशों की अनदेखी पर खेद व्यक्त करते हुए अंतिम चेतावनी दी गई कि लापरवाही की स्थिति में यदि जनहानि होती है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन दोपहिया, चारपहिया, टोटो, ऑटो वाहनों की नियमित जांच हो। जांच के दौरान हेलमेट, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र, ओवरलोडिंग, पंजीयन, नंबर प्लेट, ड्राइविंग अनुज्ञप्ति, मादक सेवन इत्यादि नियमों के उल्लंघन पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
सड़क किनारे अवैध शराब की बिक्री एवं सेवन की रोकथाम हेतु उत्पाद विभाग को नियमित जांच का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने बताया कि दुर्घटनाओं के पीछे मादक पदार्थों का सेवन एक प्रमुख कारण है।जिले में लंबित हिट एंड रन मामलों में 15 दिनों के भीतर प्रभावित परिवारों को मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया गया। कहा संभावित दुर्घटनास्थलों पर स्पीड ब्रेकर, बैरिकेडिंग, झाड़ियों की कटाई तथा स्पीड ब्रेकर पर रंगाई जैसे कार्य शीघ्र कराए जाएं।
वीआईपी मार्ग पर वाहनों की पार्किंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि इस मार्ग पर सूचनात्मक बोर्ड लगाए जाएं।जिले में चलने वाले सभी टोटो और ऑटो वाहन केवल सवारी ढोएं, किसी प्रकार का माल लादना प्रतिबंधित रहेगा। उल्लंघन की स्थिति में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की अनिवार्यता की भी पुष्टि की गई।
गुड समारिटन को प्रोत्साहित करने हेतु 2 से 5 हजार रुपये तक की प्रोत्साहन राशि देने का निर्देश दिया गया।साथ ही यह भी कहा गया की जानकारी भी प्रसारित की जाए कि उन्हें किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से संरक्षण प्राप्त है।सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में हाईवे किनारे पार्किंग, गलत दिशा में वाहन चालन और अधिक गति से वाहन चलाना चिन्हित किए गए। दुर्घटना स्थलों की क्रमवार समीक्षा कर एनएचएआई व पथ निर्माण विभाग को एहतियाती कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
जनवरी से जुलाई 2025 तक जिले में 49 सड़क दुर्घटनाएं हुईं हिया । जिनमें 46 लोगों की मृत्यु और 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।जुलाई माह में लगभग 7 लाख 34 हजार 900 रुपये जुर्माना वसूला गया, जो अपेक्षाकृत कम है। अगले माह यह राशि 15 लाख रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रतिदिन जांच अभियान चलाकर ओवरलोडिंग, वाहन संरचना में अवैध बदलाव, ढके वाहन, एवं ड्राइविंग अनुज्ञप्ति से संबंधित उल्लंघनों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
———————————————
सास की हत्या के आरोप में दामाद समेत तीन गिरफ्तार ,गया जेल
पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को सास की नृशंस हत्या के आरोपी दामाद सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला 23 जुलाई की रात गादी सुरमा गांव का है । जंहा दामाद ने तलवार से सास पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई।
इसं बावत थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के पति दशरथ लोहरा ने 28 जुलाई को थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि वह अपनी पत्नी संझली देवी के साथ चारपाई पर सो रहे थे। रात करीब 10 बजे पत्नी की जोरदार चीख सुनकर वह जागे तो देखा कि उनकी पत्नी के पेट से खून बह रहा था और वह गंभीर रूप से घायल थी।

उन्होंने बताया कि बाहर निकलने पर उन्होंने अपनी पत्नी के छोटे दामाद संजय मड़ैया उर्फ चुन्नु मड़ैया को तलवार लेकर भागते देखा । जो हिरणपुर थाना क्षेत्र के रामाकुड़ा गांव का निवासी है। दशरथ लोहरा के अनुसार उन्होंने संजय को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। शोर सुनकर उनकी छोटी बेटी और अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।
घटना के बाद घायल संझली देवी को पहले लिट्टीपाड़ा अस्पताल ले जाया गया । जहां से चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उन्हें पश्चिम बंगाल के जंगीपुर स्थित बासुमती अस्पताल ले गए । जंहा 26 जुलाई को इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। अगले दिन 27 जुलाई को रघुनाथगंज थाना पुलिस की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
28 जुलाई को दशरथ लोहरा द्वारा आवेदन दिए जाने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी संजय मड़ैया को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में संजय ने अपने दो अन्य साथियों मंगल टुडू और लखीचंद्र मड़ैया का नाम बताया ।जिन्हें पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया।तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
—————————–
कार्यकर्ता ही संगठन की असली ताकत हैं:तनवीर
कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न, तनवीर आलम ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
पाकुड़ : जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुमार सरकार ने की। बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव तनवीर आलम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करना, प्रखंड एवं मंडल स्तर की गतिविधियों की समीक्षा करना तथा क्षेत्रीय विकास में पार्टी की भूमिका को प्रभावी बनाना था।
महासचिव तनवीर आलम ने कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद स्थापित किया और कहा कि कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए निरंतर जनसंपर्क और जनसंवाद आवश्यक है। उन्होंने शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में जनता की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए, उनके समाधान को संगठन की ज़िम्मेदारी बताया।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की विचारधारा और नीतियों को हर घर तक पहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की असली ताकत होते हैं। बैठक के दौरान प्रखंड व मंडल स्तर पर चल रही गतिविधियों की समीक्षा की गई और संगठन को पंचायत व गांव स्तर तक सशक्त बनाने पर विशेष बल दिया गया।
कार्यकर्ताओं ने संगठन से जुड़ी चुनौतियों और अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को भी बैठक में रखा।जिन्हें तनवीर आलम ने गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि 2025 के अंत तक झारखंड में कांग्रेस को एक मजबूत राजनीतिक विकल्प के रूप में स्थापित करने की दिशा में यह बैठक एक महत्वपूर्ण कदम है।
बैठक में युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने संगठन को मजबूती देने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, प्रखंड पर्यवेक्षक अशोक दास, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोकानिया, देबू विश्वास, असद हुसैन, शाहीन परवेज, ए. गांगुली, मिर्जाहान विश्वास, बशीर शेख, सलीम हुसैन, आमिर हमजा, बिलाल शेख, मंजुला हसदा, मोनिता कुमारी, रामविलास महतो, शहनाज बेगम, डॉ. जहीरुल इस्लाम, शाहजमल शेख, सिराजुद्दीन, आसिफ अली, मोतिउर रहमान, नसीम आलम, जलालुद्दीन शेख, अंसारुल हक, मिथुन मरांडी, लड्डू शेख सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
————————————————
आयुष विभाग द्वारा पाकुड़ में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
पाकुड़ : मंगलवार को समाहरणालय परिसर सहित पाकुड़िया प्रखंड के मटियाचुआ, मोगलाबांध तथा अमड़ापाड़ा प्रखंड के पत्रापाड़ा गांव में आयुष विभाग द्वारा नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य आयुष चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूकता फैलाना तथा ग्रामीणों को प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से लाभ पहुंचाना था।
मिली जानकारी के अनुसार आयोजित शिविरों में कुल 140 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, साथ ही उन्हें आवश्यक आयुष औषधियाँ नि:शुल्क प्रदान की गईं।स्वास्थ्य शिविर के दौरान उपायुक्त मनीष कुमार, सिविल सर्जन सुरेन्द्र मिश्रा एवं अन्य अधिकारियों ने भी स्वयं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया और आम जनों को आयुष चिकित्सा पद्धति अपनाने हेतु प्रेरित किया।

मौके पर उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों की देखरेख में समय-समय पर इस प्रकार के विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को लाभ मिल सके।