बादशाह खान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
पाकुड़(झारखंड): जिले के पाकुड़िया थाना पुलिस ने नकली नोट छापने और बाजार में खपाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पाकुड़ को सूचना मिली थी कि पाकुड़िया थाना क्षेत्र में नकली नोट छापने का काम किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पाकुड़िया थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
सात हजार का नकली नोट बरामद

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को छापेमारी कर बादशाह खान, दीपक पंडित और चमकलाल पंडित को गिरफ्तार किया गया। बादशाह खान की उम्र करीब 30 वर्ष है और वह, राजपोखर, वर्तमान अमकोना, थाना – पाकुड़िया जिला पाकुड़ का रहने वाला है। वहीं दीपक पंडित की उम्र करीब 28 वर्ष और चमकलाल पंडित की उम्र करीब 26 वर्ष बताई गई है। दोनों ही बड़ा धमनी, थाना सुंदरपहाड़ी, जिला गोड्डा के निवासी हैं।पुलिस ने उनके पास से 500 रूपये के 9 नकली नोट और 100 रूपये के 26 नकली नोट बरामद किए हैं। बरामद नोटों की कुल कीमत 7100 रुपया है। पुलिस ने नोट छापने की मशीन (प्रिंटर), सफेद पेपर और अन्य उपकरण, दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पाकुड़िया थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और नकली नोटों की सप्लाई श्रृंखला की जांच की जा रही है।
पूर्व में भी जेल जा चुका है बादशाह
पुलिस के अनुसार आरोपी पाकुड़िया हाट बाजार और आसपास के इलाकों में इन नकली नोटों को खपाने की फिराक में थे। गिरफ्तार किए गए बादशाह खान पर पहले भी नकली नोट छापने के आरोप में मामला दर्ज हो चुका है और वह जेल जा चुका है।
छापेमारी में ये भी थे शामिल
छापेमारी दल में पाकुड़िया थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के अलावा अमड़ापाड़ा थाना के एएसआई मनीष कुमार, एएसआई पप्पु कुमार, मजिस्ट्रेट साहा, पप्पु कुमार चौधरी, कालेश्वर साव, सौरव कुमार, मुकेश कुमार, पवन मंडल, बैजनाथ कुमार गुप्ता और निर्मल कुमार दास शामिल थे।