---Advertisement---

पढ़ाई के साथ-साथ बेटियों के लिए कौशल विकास भी आवश्यक है :चित्रा

On: Saturday, August 2, 2025 7:37 PM
---Advertisement---
Speed: 1x

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं को किया गया जागरूक

साहिबगंज(झारखंड):कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बोरियो में जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव के निर्देशानुसार किया गया । जिसमें मंथन संस्था, मुख्यमंत्री सारथी योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन एवं संरक्षण पदाधिकारी (गैर संस्थागत देखरेख) की सक्रिय भागीदारी रही।

कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को न सिर्फ शिक्षा, बल्कि कौशल विकास, आत्मरक्षा एवं सामाजिक कुरीतियों से लड़ने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत तीन माह की कौशल प्रशिक्षण व्यवस्था जैसे स्विंग मशीन ऑपरेटर, जनरल ड्यूटी सहायक, ब्यूटीशियन, फैशन डिजाइन एवं कंप्यूटर  जैसी ट्रेड में प्रशिक्षण की जानकारी दी गई।

मंथन संस्था के समन्वयक अमन वर्मा द्वारा बालिकाओं को गुड टच-बैड टच, बाल विवाह, बाल श्रम, पोक्सो एक्ट एवं यौन शोषण से संबंधित जानकारी दी गई। वहीं चाइल्ड हेल्पलाइन के समन्वयक मोहम्मद इकबाल ने नशा मुक्ति और किशोर न्याय अधिनियम पर विस्तृत चर्चा की।

शोभा कुमारी ने स्पॉन्सरशिप, फोस्टर केयर, आफ्टर केयर एवं दत्तक ग्रहण प्रक्रिया की जानकारी साझा की। साथ ही एंटी साइबर क्राइम पर चर्चा करते हुए छात्राओं को जागरूक किया गया कि साइबर अपराध की स्थिति में वे टोल फ्री नंबर 1930 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकती हैं।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बेटियों के लिए कौशल विकास भी आवश्यक है। एक सशक्त बालिका ही कल की सक्षम नागरिक बन सकती है।

कार्यक्रम ने छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने, उनके अधिकारों की समझ विकसित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल की गई ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment