भू-अर्जन विभाग एवं पथ निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित
साहिबगंज(झारखंड):जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में भू-अर्जन विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आईडब्लूएआई परियोजना अंतर्गत किए जा रहे पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन (आर&आर) कार्यों तथा जिले में चल रहे पथ निर्माण योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।बैठक में बताया गया कि आईडब्लूएआई की परियोजना के तहत कुल 417 आवासों का निर्माण प्रस्तावित है। जिनमें से190 आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है और इनमें लगभग 70 प्रतिशत परिवारों ने आवासन भी प्रारंभ कर दिया है।
विशेष प्रमंडल को एजेंसी के रूप में किया गया चयनित
बताया गया की शेष 227 आवासों के निर्माण में पूर्व में मौजा समदा में विश्राम भूमि विवाद के कारण विलंब हुआ था, जिसके पश्चात अब अंचल तलझारी अंतर्गत मौजा बांसकोला में नई भूमि का चयन कर लिया गया है। इन आवासों के निर्माण कार्य हेतु विशेष प्रमंडल को कार्य एजेंसी के रूप में चयनित किया गया है। निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है और मार्च 2026 तक सभी आवास पूर्ण कर लिए जाने का लक्ष्य है।इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने कार्यालय अभियंता पथ प्रमंडल द्वारा संचालित निम्नलिखित पथ निर्माण योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।
उपायुक्त ने निर्माण कार्य का लिया जायजा
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री सती ने जोजोदारी से मोहब्बतपुर पथ, शोभनपुर भट्ठा से राजगाँव पथ, हरिणचरा से शिवगादी पथ, पंचकठिया से तलबड़िया पथ, शिवगादी-सनमनी मोड़-डहुजोर पथ, कोटालपोखर से पश्चिम बंगाल सीमा तक पथ, पतना-हिरणपुर पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, गुमानी नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण (6वें किमी, पतना-हिरणपुर पथ), तीनपहाड़-धमधमिया सेक्शन (एल०/सी० नं0-47/सी०) पर प्रस्तावित आरओबी, बाबुपुर पंडित टोला से चुटिया मोड़ पथ, लालबाँध से मोहनपुर पथ, महाराजपुर से शर्मापुर पथ, मोगलपाड़ा से महाराजपुर फरीदपुर पथ, बरहरवा रेलवे स्टेशन समीप एल०सी० नं0-19 एवं 45 पर प्रस्तावित आरओबी (लब्दा), उधवा-सिरासीन एवं कटहलबाड़ी से आतापुर पथ निर्माण कार्य का जायजा लिया गया। साथ ही इस दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को कार्यों में गति लाने, गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने एवं निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
ये भी थे उपस्थित
बैठक में अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, कार्यपालक अभियंता एवं अंचलाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।