पाकुड़(झारखंड) : रेल यात्रियों के बीच नशा खुरानी और जहरीले पदार्थों से बचाव को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा सोमवार को स्टेशन परिसर में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान आरपीएफ एवं जीआरपी के जवानों ने स्टेशन पर मौजूद रेल यात्रियों को बताया कि यात्रा के दौरान किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा दिया गया खाद्य पदार्थ या पेय पदार्थ स्वीकार न करें।
कहा कि नशा खुरानी गिरोह सक्रिय रहते हैं। जो खाने-पीने की चीजों में नशीला पदार्थ मिलाकर यात्रियों को बेहोश कर उनका सामान लूट लेते हैं। अभियान के दौरान यात्रियों को जागरूक करते हुए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 तथा जीआरपी हेल्पलाइन नंबर 1512 की जानकारी भी दी गई ।ताकि किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना तत्काल दी जा सके।
इस जागरूकता अभियान में आरपीएफ के अधिकारियों ने माइक के माध्यम से स्टेशन पर मौजूद लोगों को सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि सतर्कता ही सुरक्षा का सबसे बड़ा उपाय है। इस दौरान कई यात्री अभियान से जुड़कर जानकारी लेते नजर आए।