---Advertisement---

नई एक्सप्रेस ट्रेनो की शुरुआत इस क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि-निशिकांत

On: Saturday, July 26, 2025 7:15 PM
---Advertisement---

गोड्डा(झारखंड):मालदा रेल मंडल अंतर्गत गोड्डा–दौराई (अजमेर) साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया गया ।गोड्डा स्टेशन पर शनिवार को स्थानीय  सांसद डॉ. निशिकांत दुबे द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया।इस अवसर पर मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता तथा वरिष्ठ शाखा अधिकारी भी उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरुआत मालदा मंडल रेल प्रबंधक  के स्वागत संबोधन से हुई।जिसमें उन्होंने गोड्डा में रेल संपर्क व रेल अवसंरचना के विकास हेतु रेलवे द्वारा किए जा रहे पहलों का उल्लेख किया।ज्ञात हो की 2022 में रेल संपर्क स्थापित होने के बाद अबतक  गोड्डा से कई नई रेल सेवाएँ शुरू हुई हैं। रेलवे नेटवर्क के विस्तार की तीव्र प्रगति के कारण आज एक दर्जन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा है।

रेलवे नेटवर्क के विस्तार की तीव्र प्रगति

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री की पहलों का उल्लेख किया। सांसद श्री दुबे ने झारखंड में रेलवे नेटवर्क के विस्तार की तीव्र प्रगति का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि 2022 में इस स्टेशन से रेल संपर्क स्थापित होने के बाद गोड्डा से कई नई रेल सेवाएँ शुरू हुई हैं। गोड्डा–दौराई (अजमेर) साप्ताहिक एक्सप्रेस गोड्डा से चलने वाली 15वीं ट्रेन सेवा है। वर्तमान में गोड्डा से कुल 09 लंबी दूरी की ट्रेनें तथा 06 यात्री गाड़ियाँ विभिन्न दिशाओं में संचालित हो रही हैं। जिससे इस क्षेत्र का देश के कोने-कोने से रेल संपर्क स्थापित हुआ है।

क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि

इस नई एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत इस क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।क्योंकि यह झारखंड और राजस्थान के बीच सीधी रेल कनेक्टिविटी प्रदान करती है। जो आकांक्षी ज़िले गोड्डा को सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण शहर दौराई (अजमेर) से जोड़ती है। यह सेवा तीर्थयात्रा, शिक्षा, रोजगार और व्यापार के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष लाभ प्रदान करेगी और बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली तथा हरियाणा जैसे समीपवर्ती राज्यों को भी बेहतर संपर्क सुविधा प्रदान करेगी। यह नई ट्रेन सेवा दूरस्थ क्षेत्रों जैसे गोड्डा को मुख्यधारा की राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ने में सहायक होगी और समावेशी क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देगी।

नियमित परिचालन समय:

मालदा रेल मंडल द्वारा जानकारी देतेम हुए  बताया गया है की जंहा  ट्रेन संख्या 19603 दौराई (अजमेर) – गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस 03.08.2025 से प्रत्येक रविवार को दौराई (अजमेर) स्टेशन से 15:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सोमवार को 22:20 बजे गोड्डा पहुंचेगी।वंही वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 19604 गोड्डा – दौराई (अजमेर) साप्ताहिक एक्सप्रेस 05.08.2025 से प्रत्येक मंगलवार को गोड्डा से 05:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन बुधवार को 17:20 बजे दौराई (अजमेर) पहुंचेगी।

यंहा-यंहा है  ठहराव:

दौराई (अजमेर) और गोड्डा के बीच यह ट्रेन किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, निम का थाना, नारनौल, अटाली, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ जं., टुंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, सूबेदारगंज, मिर्ज़ापुर, चुनार, दीन दयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन, गया, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किऊल, झाझा, जसीडीह, देवघर, मोहनपुर, हंसडीहा और पोरैयाहाट स्टेशनों पर रुकेगी।

डिब्बों की संरचना:

इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी, एसी थ्री-टियर इकॉनमी, एसी थ्री-टियर तथा एसी टू-टियर कोच उपलब्ध रहेंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment