अंतरराज्यीय ड्रग्स सिंडिकेट में मची हडकंप
साकीनाका पुलिस ने वसई और मैसूर से कुल 192 किलो एमडी ड्रग्स किया बरामद
सुनील इंगोले(न्यूज़ SPDi7 नेशनल टीम)
मुंबई: अंतर्राज्य ड्रग्स नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस ने ड्रग्स तस्करों की जड़े हिला दी है।मुंबई की साकीनाका पुलिस ने वसई और कर्नाटक के मैसूर शहर से कुल 192 किलो एमडी ड्रग्स बरामद की है।जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 390 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार की है। जिनमें से 5 मुंबई, 2 गुजरात और 1 मैसूर का रहने वाला है।पुलिस की इस कारवाई से ड्रग्स तस्करों में हडकंप मची है।
गैराज और चाय की टपरी की आड़ में तैयार किया जाता था ड्रग्स
मिली जानकारी के अनुसार यह ड्रग्स फैक्ट्री मैसूर के बेलवत्ता इलाके में एक सुनसान जगह पर बनाई गई थी। यहां एक गैराज और चाय की टपरी की आड़ में नीले पत्रों के शेड के अंदर बड़े पैमाने पर एमडी ड्रग्स तैयार किया जा रहा था ।इस बावत जानकारी देते हुए डीसीपी दत्ता नलावडे ने सोमबार को बताया कि दो दिन पहले पकड़े गए एक आरोपी से पूछताछ के बाद 26 जुलाई को साकीनाका पुलिस की टीम ने इस ठिकाने पर छापा मारा। छापेमारी में बड़े पैमाने पर एमडी ड्रग्स, रसायन और अन्य सामग्री बरामद की गई।
पुलिस ने 52 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ एक व्यक्ति को किया था गिरफ्तार

मालुम हो कि इस खुलासे की जड़ें अप्रैल माह से जुड़ी हैं। 24 अप्रैल को साकीनाका पुलिस ने 52 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था।जांच के क्रम मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने पिछले महीने पालघर में भी एक फैक्ट्री पर छापा मारा था। जहां से 4 किलो एमडी ड्रग्स और दो आरोपी पकड़े गए थे। इसके बाद सिंडिकेट के एक और आरोपी बांद्रा पश्चिम निवासी सलीम इम्यियाज़ शेख उर्फ़ सलीम लंगडा की गिरफ्तारी हुई।पुलिस की पूछताछ में सलीम ने बताया की वो एमडी ड्रग्स की खरीद्दारी कर्नाटक के मैसूर से करता था। फिर मुंबई पुलिस ने तकनीकी विश्लेष्ण तथा खुफिया जानकारी के आधार पर स्थानीय पुलिस की सहयोग से इस फैक्ट्री का भांडा फोड़ कर दिया।
इंस्पेक्टर निलंबित
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह फैक्ट्री पिछले डेढ़ साल से सक्रिय थी और तैयार माल को मुख्य रूप से मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य जिलों में सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े रूट, मददगारों और अन्य सहयोगियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। इधर, कर्नाटक पुलिस ने इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए नरसिंहराजा थाने के इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत तलवार को निलंबित कर दिया है। अब महाराष्ट्र और कर्नाटक पुलिस की संयुक्त टीम इस अंतरराज्यीय ड्रग्स सिंडिकेट की परतें उधेड़ने में जुटी है।
