
राजमहल(झारखंड): सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में सत्र 2025-29 के लिए किए गए संशोधनों एवं नामांकन प्रक्रिया के नवीन प्रावधानों पर आधारित एक शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन मॉडल कॉलेज में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने की। कार्यशाला मे महाविद्यालय के एनईपी पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार ने एनईपी 2020 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया, विषयों के चयन की प्रणाली, तथा मल्टी-डिसिप्लिनरी एवं भारतीय ज्ञान परम्परा इत्यादि विषयों के विकल्पों को विस्तारपूर्वक समझाया।उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि अब छात्र-छात्राएं अपनी रुचियों और भविष्य की योजनाओं के अनुरूप विभिन्न विषयों का चयन कर सकते हैं, जिससे शिक्षा अधिक लचीली और उपयोगी हो सकेगी।प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा किए गए ये संशोधन विद्यार्थियों के हित में एक सार्थक और दूरदर्शी पहल है। इससे विद्यार्थियों को विषय चयन में अब किसी प्रकार की दुविधा नहीं रहेगी। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन की इस पहल की सराहना की और छात्र-छात्राओं से इस नीति का भरपूर लाभ उठाने की अपील की।कार्यक्रम का संचालन नामांकन प्रभारी डॉ. रमज़ान अली द्वारा किया गया।कार्यशाला में परीक्षा नियंत्रक डॉ. विवेक महतो, दंडाधिकारी श्री भैया बेसरा, शिक्षकगण राहुल, अजय सोनी, अरुण मंडल, नरेश मंडल, श्रीमती रानी, श्रीमती ऋतु, सौरभ साहा, सुमन, एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी मोहन, सुमित, प्रकाश, बबलू सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने कार्यशाला की उपयोगिता को सराहा। आज से मॉडल कॉलेज राजमहल में एनईपी 2020 के तहाद नामांकन प्रारम्भ हो चुका है।पहले दिन एक दर्जन से अधिक छात्र छात्रों ने नामांकन कराया।