पुलिस ने किया मोबाइल के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार
साहिबगंज(झारखंड):
सावधान!अपने मोबाइल को संभालकर रखे ।अगर आपका मोबाइल गुम हो गया है तो ,सबसे पहले नजदीकी पुलिस थाने में जाकर इसकी शिकायत करे।नही तो आप किसी साइवर स्कैम का शिकार हो सकते है ।ऐसा ही एक मामला आज प्रकाश में आया है । एक व्यक्ति का मोबाइल खो गया।उसने एक नया सिम कार्ड निकालकर पुनः मोबाइल नंबर को चालु किया ।जब वो अपना फोन पे एप्प डाउनलोड किया तो फोन पे एकाउंट से हजारो रुपया गायब पाया।इतना ही नही मोबाइल चोर शातिर ने उस फोन पे एकाउंट से हजारो रुपया का लोन भी ले लिया।अगर आप अपने मोबाइल में बैंकिंग सेवा रखे है तो उसे संभाल कर रखे,नही तो आप भी किसी स्कैम का शिकार हो सकते है।
पुलिस ने प्रेस कांफ्रेस कर दी घटना की जानकारी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर तिर्की ने अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते 29 मई 2025 को छोटपचगढ़ थाना जिरवाबाडी निवासी सुरेश रमानी पिता स्व० तेजु रमानी मोबाइल फोन नगर थाना अन्तर्गत गांधी चौक से गुम हो गया था। श्री रमानी द्वारा गुम हुये मोबाइल नम्बर को पुनः चालू कराया गया एवं अपना फोन पे बनाया गया। पाया की उनके फोन पे के खाते से करीब 60 हजार रुपया कि अवैध निकासी हो गयी है। साथ ही उनके खाते से एक लोन भी कराया गया है। जिसका ईएमआई भुगतान इनके खाते से ही होना है।श्री रमानी के द्वारा इस संबंध में एक लिखित आवेदन नगर थाने में दिया गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कारवाई में जुट गई।
काण्ड दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच
बताया की इस संबंध में नगर थाना पुलिस ने श्री रमानी के बयान पर कांड संख्या 90/25 दर्ज किया गया । कांड के उदभेदन एवं साईबर अभियुक्तों कि गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक साहेबगंज के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी साहेबगंज के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था। कांड के अनुसंधान गुप्त सूचना एवं तकनिकी साक्ष्यों के द्वारा गठित छापामारी दल के द्वारा इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त प्रताप महतो उम्र 38 वर्ष पिता अशोक महतो साकिन महाराजपुर नयाटोला, थाना तालझारी को साहेबगंज रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के निशानदेह पर मोबाइल बरामद
पुलिस ने बताया की अभियुक्त के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की गई। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही में वादी का गुम हुआ मोबाइल फोन एवं लोन लेने में प्रयुक्त मोबाइल नंम्बर, मोबाइल फोन बरामद किया गया। ज्ञात हो की अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पूर्व में तालझारी थाना कांड संख्या 56/21 भादवि के तहत दर्ज किया गया था।अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
छापेमारी में ये भी थे शामिल
छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, नगर थाना पुअनि प्रवीण कुमार प्रभाकर, पुअनि अनिश पाण्डेय, तालझारी थाना पुअनि अनिल कुमार, बरहेट थाना पुअनि विजय रमानी सहित पुलिस बल थे शामिल।