---Advertisement---

मंडरो में नेशनल बूथ लेवल ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित

On: Thursday, July 10, 2025 12:15 AM
---Advertisement---

साहिबगंज(झारखंड):भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नेशनल बूथ लेवल ट्रेनिंग कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को 02-बोरियो (अनु0ज0जा0) विधानसभा क्षेत्र के तहत मंडरो प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 01 से 35 तक के बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम प्रखण्ड कार्यालय मंडरो के सभा कक्ष में आयोजित हुआ। जिसका उद्घाटन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मंडरो -सह-सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मेघनाथ उरांव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य

आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, सुगठित और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने हेतु बीएलओ को आवश्यक तकनीकी एवं प्रक्रियागत जानकारी प्रदान करना था।प्रशिक्षण में बीएलओ को कई विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया।जिसमे मतदाता सूची का पुनरीक्षण,नामांकन में सुधार की प्रक्रिया,मतदाता सूची में स्वच्छ, समावेशी एवं त्रुटि रहित सुधार,मृत/दोहराव मतदाताओं की पहचान, दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं, ई-ईपिक डाउनलोड प्रक्रिया,निर्वाचन से संबंधित तकनीकी पहलुओं की जानकारी को लेकर जानकारी दी गई।इस अवसर पर प्रशिक्षण टीम द्वारा BLO की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया एवं उन्हें आगामी कार्यों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।प्रशिक्षक के रूप में मास्टर ट्रेनर धीरेंद्र कुमार एवं कंप्यूटर ऑपरेटर उज्जवल कुमार साह उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment