साहिबगंज :झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश पर एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अखिल कुमार के मार्गदर्शन में मंडल कारा परिसर में जेल अदालत व स्वास्थ्य शिविर एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी तुषार आनंद द्वारा बंदियों को उनके विधिक अधिकारों एवं लाभकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
बंदियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सभी बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं आवश्यक परामर्श दिया गया।लीगल एड डिफेंस काउंसिल की टीम द्वारा उन बंदियों की पहचान की गई, जिनके मुकदमों में अभी तक कोई अधिवक्ता नियुक्त नहीं है। ऐसे बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठाए गए।
महिला बंदियों को दी गई लीगल एड सेवाओं जानकारी
महिला बंदियों को लीगल एड सेवाओं की विशेष जानकारी दी गई।इस अवसर पर कारा अधीक्षक चंद्रशेखर सुमन ने बंदियों को समाज से पुनः जुड़ने और अपराध से दूर रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने बंदियों को सकारात्मक सोच और सुधार की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया।बताया गया की यह आयोजन बंदियों के कल्याण एवं उनके अधिकारों की रक्षा एवं पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।