203 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद,दो युवक गिरफ्तार
NEWS SPDi7 नेशनल टीम
मालदा: ऑपरेशन नार्कोस अभियान के तहत मालदा मंडल के आरपीएफ को बड़ी सफलता हासिल हुई है । जानकारी के अनुसार बीते 28 जुलाई को आरपीएफ ने मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से दो युवको को 203 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार की है ।ब्राउन शुगर का अनुमानित कीमत 1.01 करोड़ रुपया बताया जा रहा है। मामले को लेकर जीआरपी मालदा टाउन द्वारा एनडीपीएस अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है यह सफलता नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध मालदा मंडल की आरपीएफ की सतर्कता एवं प्रतिबद्धता को दर्शाती है और रेलवे परिसरों में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में उनके निरंतर प्रयासों का परिणाम है।
डीआरएम के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है ऑपरेशन नार्कोस
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त (डीएससी) ए.के. कुल्लू के पर्यवेक्षण में मालदा मंडल की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चौबीसों घंटे सतर्कता से सघन जांच अभियान चलाई जा रही है।इसी क्रम में ऑपरेशन नार्कोस अभियान के तहत मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ टीम द्वारा गहन निगरानी की गई।जिसमे दो ड्रग्स तस्कर पकड़े गये।
दो युवको को पाया संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त
ऑपरेशन नार्कोस के तहत अपराह्ण लगभग 1:30 बजे जांच अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 1 के फुट ओवर ब्रिज के पास आरपीएफ ने दो युवको को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया।दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में दोनों अपना व परिचय बताया। जिसमे एक ने अपना नाम रिहान रेज़ा उम्र 18 वर्ष एवं दुसरे ने अपना नाम मो. तालिब रेज़ा उम्र 27 वर्ष बताया। साथ ही दोनों ने तथा बिहार के रहने वाला बताया। दोनों के सामानो की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से 203 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर से भरे दो पारदर्शी पैकेट बरामद हुआ।जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में अनुमानित कीमत लगभग 1.01 करोड़ रुपया बताया जा रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के अंतर्गत सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करते हुए गिरफ्तार व्यक्तियों को जब्त मादक पदार्थ सहित आवश्यक कार्रवाई पूर्ण होने के बाद मालदा टाउन जीआरपी के हवाले कर दिया गया।मामले को लेकर जीआरपी मालदा टाउन द्वारा एनडीपीएस अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
ड्रग्स का अंतर्राज्य बाज़ार बनता जा रहा है क्षेत्र
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद,मालदा सहित कई अन्य जिलो में एवं सीमावर्ती राज्य झारखंड के साहिबगंज तथा पाकुड़ जिले में ड्रग्स का कारोबार पनपते जा रहा है। ड्रग्स माफिया अपना एक मजबूत नेटवर्क खड़ी कर रही है । जो पश्चिम बंगाल व झारखंड पुलिस प्रशासन के लिए आने वाले दिनों में बड़ी चुनौती बन सकती है। इन दिनों मुर्शिदाबाद तथा साहिबगंज एवं पाकुड़ जिले में लगातार ड्रग्स पकड़ी जा रही है।बीते 28 जुलाई को मुंबई पुलिस ने भी 192 किलोग्राम ड्रग्स पकड़कर ड्रग्स माफियाओं की बड़ी नेटवर्क को तोड़ने में सफलता हासिल की है।