राजमहल से धनंजय हलदार की रिपोर्ट
राजमहल(झारखंड):अनुमंडल क्षेत्र के उधवा प्रखंड स्थित दक्षिण सरफराजगंज पंचायत अंतर्गत इंग्लिश खेल मैदान में मुहर्रम पर्व के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस बार भी मुहर्रम खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जंहा मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा उपस्थित थे । वंही विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो नेता नजरुल इस्लाम , राजमहल एसडीओ सदानंद महतो, एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, उधवा बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी शामिल हुए । इस दौरान सभी अतिथियों ने लाठी भांजकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न मोहर्रम कमेटियों ने हिस्सा लिया ।इस दौरान खिलाड़ियों ने लाठी तलवार कुश्ती सहित अन्य कर्तव्य पेश किया क्र लोगो का मन मोह लिया ।खेल प्रतियोगिता देखने के लिए दूर दराज से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे । मैदान में बच्चों की झूला,स्केटिंग,ब्रेक डांस,रेल रेलिंग सहित अन्य प्रकार के मनोरंजन के लिए सामग्री लगाया गया ।
