---Advertisement---

लापता दो लोगों का शव गोताखोरों ने गंगा से निकाला,जांच में जुटी पुलिस

On: Monday, August 4, 2025 1:58 AM
---Advertisement---
Speed: 1x

गदाय दियारा में नाव पलटने से हुई थी हादसा

साहिबगंज(झारखंड):बीते शनिवार को जिले के गदाय दियारा जाने के क्रम नाव पलटने से हुई हादसा में लापता दो लोगो का शव रविवार को बरामद हुई है । जानकारी के अनुसार गंगा नदी थाना क्षेत्र के गदाई दियारा स्थित गंगा नदी से रविवार को स्थानीय गोताखोरों के कड़ी मेहनत से  शव बरामद किया गया । ज्ञात हो की  नाव पलटने से नाव पर सवार 32 लोग डूब गए थे ।जिसमें से 28 लोग तैरकर गंगा नदी से बाहर निकल गया था । वहीं चार लोग पानी से बाहर नहीं निकाल पाया था ।जन्हा शनिवार को दो शव निकाला गया था ,वंही  रविवार को अपर समाहर्ता गौतम भगत के नेतृत्व में राजमहल अंचल के गोताखोरों द्वारा लापता दो लोगों का शव निकला गया।

शनिवार को बरामद हुई थी राजू मुर्मू व कृष्ण सोरेन का शव

ज्ञात हो की शनिवार को महाराजपुर घाट से नाव में सवार होकर 32 लोग दियारा जा रहा था।जिसमे बरहरवा के झुमुर डांडालाल पंचायत के झुमुर बांध आदिवासी गांव के रहने वाले 17 लोग नाव पर सवार थे।जो गदाई दियारा चूहा पकड़ने के लिए जा रहा था। शनिवार को  रांगा  थाना क्षेत्र के झुमुर बंद निवासी राजू मुर्मू उम्र 30 वर्ष तथा  कृष्ण सोरेन उम्र 28 वर्ष का शव गोताखोरों के द्वारा निकाला गया था।  

रविवार को मिला कहा हांसदा व श्याम बास्की का शव

रविवार को राजमहल अंचल के गोताखोरों द्वारा लापता दो लोगों का शव निकला गया।जिसमें कहा हांसदा उम्र 39 वर्ष एवं श्याम बास्की उम्र 30 वर्ष का शव शामिल है।पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेजा दी। शव का पोस्टमार्टम  के उपरान्त  दोनो का शव उनके परिवार वालों को सौंपा दिया गया।मौके पर राजमहल अंचल अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मो० यूसुफ, गंगा थाना प्रभारी लव कुमार, अंचल उपनिरीक्षक हैदर अली, अंचल गोताखोर सुरेश मंडल, अर्जुन मंडल, संजीव मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment