---Advertisement---

लाभुकों तक योजनाओं का प्रभावी लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करे:डीसी

On: Monday, July 21, 2025 6:05 PM
---Advertisement---

साहिबगंज(झारखंड):उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), पीएम फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएमएफएमई) तथा पीएम विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने योजनाओं की अद्यतन कार्य योजना की जानकारी प्राप्त करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा देना है।अतः लाभुकों तक योजनाओं का प्रभावी लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में उद्योग पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध लक्ष्य निर्धारण एवं जन-जागरूकता अभियान तेज करने का निर्देश दिया ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment