पुलिस ने बिहार जा रही दो वाहनों से दर्जनों पेटी बियर की बरामद
बिहार में शराब बंदी का लाभ उठा रहा है शराब तस्कर
कोडरमा(झारखंड): पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रात्रि के समय सतगावां थाना क्षेत्र के रास्ते वाहन में अवैध शराब बिहार कि ओर व्यापार के लिए परिवहन किया जा रहा है । उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक टीम का गठन किया गया । गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सतगावां थाना अन्तर्गत दर्शननाला के पास वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया । वाहन चेकिंग के क्रम में एक स्कोर्पियो वाहन संख्या- JH05AJ 1212 को रोककर जाँच किया गया तो, उक्त वाहन में कुल- 18 पेटी विभिन्न कम्पनीयो का बियर बरामद किया गया। साथ ही स्कोर्पियो चालक राजन कुमार को गिरफ्तार किया गया । वाहन चेकिंग को देखते हुए पिछे से आ रही एक पिअकप वाहन संख्या- BR09 M 3099के चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर वाहन छोड़ फरार हो गया ।टीम के द्वारा पिअकप वाहन को जाँच किया गया तो उक्त वाहन मे कुल- 22 पेटी विभिन्न कम्पनी की बियर को बरामद किया गया । दोनो वाहनो(स्कोर्पियो एवं पिअकप) से कुल- 40 पेटी बियर बरामद किया गया । जिसकी कीमत लगभग 1,50,000 रूपये है।फरार पिअकप वाहन चालक कि गिरफ्तारी हेतु लगतार छापमारी की जा रही है । इस संबंध में सतगावां थाना कांड संख्या- 67/25 दिनांक- 13.07.2025,धारा- 274/275/3(5) बी0एन0एस0 एवं 47(ए)Excise Act के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है । पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान राजन कुमार, उम्र 28 वर्ष, पिता- अशोक सिंह,ग्राम- राहतपुर, थाना- बलिया, जिला- बेगुसराय(बिहार) को गिरफ्तार की है।इस क्रम स्कोर्पियो से हयवार्ड्स 5000 तथा गॉड फादर ब्रांड की बियर बरामद की गई है।
छापामारी दल में सौरभ कुमार, थाना प्रभारी, सतगावां,पु0अ0नि0 अनिल कुमार सिंह, आ0/ 456 पवन कुमार, आ0/ 548 सुनिल यादव,चालक आ0/155 बाबुलाल यादव शामिल थे।
