डीएमएफटी शासी परिषद की बैठक आयोजित
खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास पर जोर
साहेबगंज(झारखंड):उपायुक्त-सह-अध्यक्ष जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) हेमंत सती की अध्यक्षता में शासी (न्यास) परिषद की महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई एवं कई प्रस्तावों को पारित किया गया।
नई योजनाओं का खाका तैयार
बैठक में मुख्य रूप से राजमहल लोकसभा के सांसद विजय कुमार हांसदा, राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन , बोरियो विधायक धनंजय सोरेन, पाकुड़ विधायक निसात आलम सहित विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छ पेयजल, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण तथा आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण पर आधारित योजनाओं को स्वीकृति दी गई। खनन प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान को ध्यान में रखते हुए नई योजनाओं का खाका तैयार किया गया।

जन प्रतिनिधियों ने दिए कई रचनात्मक सुझाव
बताया गया है की बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास कार्यों को तेज गति से धरातल पर उतारने के लिए कई रचनात्मक सुझाव भी दिए गए। जिसमें ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा विस्तार, मोबाइल मेडिकल यूनिट की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पाइपलाइन विस्तार और स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना जैसे विषय शामिल थे।उपायुक्त हेमंत सती ने अधिकारियों को पारित योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन का निर्देश देते हुए कहा कि डीएमएफटी की प्राथमिकता खनन प्रभावित क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण विकास सुनिश्चित करना है।