
17 नग गौ वंश बरामद।
गौ तस्करी करने वाले 08 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
छुईखदान(छत्तीसगढ़):शनिवार को गौवंशो को कत्लखाने ले जाने की सुचना पर केसीजी थाना पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए आठ गौ तस्करों को गिरफ्तार की है। जानकारी के अनुसार शनिवार को गौसेवक एवं सूत्रो से पुलिस को सुचना मिली की ग्राम कोड़का एवं बिंडोरी के कुछ लोग कृषक पशुओं को बिना चारापानी के निर्दयता से हाँकते हुए कत्लखाना ले जा रहा है। सूचना मिलते ही जिला केसीजी जिला पुलिस हरकत में आयी।पुलिस टीम के द्वारा त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुए गौसेवा सदस्यो के साथ ग्राम गड़बंजा ज़ीरो पुलिया के पास घेराबंदी कर गौतस्करों रोका।पुलिस टीम को देखते ही तस्करों में हडकंप मच गई।मौके पर पुलिस ने 08 तस्करों को हिरासत में लिया।इस दौरान पशु तस्करों से कत्लखाना ले जाते 17 नग गौवंश को मुक्त कराया । पुलिस सूत्रों ने बताया की कुल 17 नग गौ वंश को बरामद कर पुलिस ने गौ तस्करी करने वाले 08 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 4, 6,10 छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं धारा 111बीएनएस के तहत कार्यवाही करते हुए 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इन्हें किया गया गिरफ्तार:
प्रताप वर्मा पिता ईश्वरी वर्मा,.आनंद साहू पिता फंदी साहू ,.संतु साहू पिता कार्तिक साहू ,.मनहरण साहू पिता मनराखन,प्रहलाद लोधी पिता ईश्वरी लोधी,राम प्रसाद वर्मा पिता जग्गनाथ वर्मा,धनीराम साहू पिता कुमार साहू सभी ग्राम कोड़का तथा शंकर सतनामी पिता कुंद देव ग्राम बिंडोरी निवासी है।
छुईखदान से रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी