बीडीओ ने संचालित योजना का किया निरीक्षण
पाकुड़(झारखंड):जिले के महेशपुर प्रखंड अंतर्गत तेलिया पोखार पंचायत में बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने अबुआ आवास योजना एवं पशु सेड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। बीडीओ श्री यादव ने लाभुकों और पंचायत प्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाये और ससमय कार्य को पूर्ण करे।उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश देते हुए कहा की निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता में किसी प्रकार का अनियमित्ता बर्दाश्त नही की जायेगी ।मौके पर मुखिया मरियम मरांडी,पंचायत सचिव सुषमा कुमारी भगत,रोजगार सेवक सहित अन्य मौजूद थे।