पदाधिकारियों ने सुनी बंदियों की सुनी समस्याएं,जेल प्रशासन को दिए कई निर्देश
छत्तीसगढ़ से राशिद जमाल सिद्दीकी की रिपोर्ट
खैरागढ़(छत्तीसगढ़):कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा द्वारा उप जेल खैरागढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदी बैरकों, पाकशाला (किचन), अस्पताल कक्ष, बंदी मुलाकात कक्ष और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बंदियों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य, विचाराधीन एवं सजायाफ्ता मामलों की स्थिति तथा अन्य व्यक्तिगत समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। साथ ही जेल प्रशासन को बंदियों की गतिविधियों पर नियमित रूप से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर जेल परिसर की स्वच्छता, भोजन व्यवस्था एवं सुरक्षा उपायों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर चंद्रवाल ने जेल प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि, बंदियों को नियमानुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और किसी प्रकार की लापरवाही न हो।