साहिबगंज (झारखंड):युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन मेरा युवा भारत के द्वारा कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुवात बायसी मंदिर के निकट स्थित शहीद सुबोध सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। सुबोध सिंह चौक से शहीद चौक तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। शहीद चौक पर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और मेरा युवा भारत के चन्दन कुमार द्वारा बताया गया की कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था ।जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ।कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है ।
---Advertisement---
---Advertisement---