---Advertisement---

जिला स्थापना समिति एवं अनुकम्पा समिति की बैठक संपन्न

On: Monday, July 14, 2025 9:10 PM
---Advertisement---

साहिबगंज(झारखंड):जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति एवं अनुकम्पा समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिला अनुकम्पा समिति के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 11 मामलों को प्रस्तुत किया गया। उपायुक्त द्वारा सभी आवेदनों की क्रमवार समीक्षा की गई तथा दस्तावेजों की गहन जांच की गई। जिनमें आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक कागजात शामिल थे।जिन आवेदकों के दस्तावेज पूर्ण एवं संतोषजनक पाए गए, उन्हें अनुकंपा के आधार पर एक माह का प्रशिक्षण प्रदान कर विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित करने का निर्णय लिया गया। वहीं, जिन आवेदनों में दस्तावेजों की कमी पाई गई, उन्हें अगले बैठक में पुनः प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।इस अवसर पर स्थापना समिति की बैठक में जिले के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत लिपिक संवर्ग के कर्मियों से जुड़े सेवा संतुष्टि के 03 मामले, विभागीय कार्रवाई के 09 मामले एवं नियमित प्रोन्नति के 08 मामलों पर विचार-विमर्श किया गया।उपायुक्त श्री सती ने कर्मियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए नियमानुसार पदस्थापन, स्थानांतरण एवं प्रतिनियुक्ति की कार्रवाई शीघ्र करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।बैठक में अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment