---Advertisement---

जिला स्तरीय 64 वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

On: Saturday, July 5, 2025 7:36 PM
जिला स्तरीय 64 वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
---Advertisement---
Speed: 1x

अंडर 17 वर्ष में मंडरो बना विजेता

साहिबगंज(झारखंड): शिक्षा परियोजना द्वारा निर्देशित तथा जिला शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता स्थानीय सिद्धो कान्हु स्टेडियम में अंडर 17 बालक वर्ग  में पहला मैच उधवा और साहेबगंज  के बीच खेला गया। जिसमें उधवा ने साहिबगंज को 3-0 से  पराजित किया ।दूसरे मैच में  बरहेट ने पतना को 3 -0 से फिर मंडरो  ने बोरियो को 2- 0 से पराजित किया तथा राजमहल ने तालझारी को 1 गोल से  पराजित कर  अगले राउंड में प्रवेश किया।सेमीफाइनल के मुकाबले में मंडरो और उधवा ने अपने विपक्षी टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।रोमांचक फाइनल मुकाबले में मंडरो  और उधवा के बीच जो मैच खेला गया तय  समय पर कोई भी  टीम गोल नहीं कर पाई।  फाइनल पेनल्टी शूटआउट के द्वारा मंडरो ने उधवा को हराकर प्रमंडल के लिए क्वालीफाई किया।प्रतियोगिता के समापन समारोह  के अवसर पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश यादव ने पहुंच कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी मेडल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मौके पर कार्यक्रम का समापन शबनम तबस्सुम में सभी का धन्यवाद ज्ञापन कर प्रतियोगिता का समाप्ति की घोषणा की।मौके पर शारीरिक शिक्षक बीरेंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment