
अंतर जिला स्थानांतरण एवं शिक्षकों की नियुक्ति पर लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय
साहिबगंज(झारखंड):उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अंतर जिला स्थानांतरण के मामलों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा द्वारा 10 तथा जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष द्वारा 117 स्थानांतरण मामलों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
सभी प्राप्त आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि ऐसे शिक्षक जिन्होंने पूर्व में मेडिकल बोर्ड में भाग लिया है एवं वर्तमान में पुनः मेडिकल बोर्ड हेतु आवेदन किया है, उन्हें एक और अवसर प्रदान किया जाए। इसके साथ ही, अगली जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक शीघ्र आयोजित करने के निर्देश भी दिए।