---Advertisement---

झारखंड में हादसा : नाव पलटने से 32 लोग गंगा में डूबा

On: Saturday, August 2, 2025 3:12 PM
---Advertisement---

नाव पलटने

साहिबगंज (झारखंड):जिले में शनिवार सुबह को एक दर्दनाक हादसा हुई है।उफनती गंगा नदी ने नाव डूबने से एक की मौत तथा तीन लोग लापता होने की सनसनी मामला सामने आया है।घटना राजमहल अंचल  अंतर्गत  गदाय दियारा क्षेत्र का है।बताया जा रहा  है नाव पर 32 लोग सवार थे।उफनती गंगा में नाव डूब गई ।जिसमे 28 लोग तैर कर गंगा से बाहर निकल गया।स्थानीय लोग व गोताखोरों ने एक व्यक्ति को  गंगा से बाहर निकला, लेकिन उनकी मौत हो गई।जबकि लोगो ने बताया कि तीन लोग अब भी लापता है। ज्ञात हो कि साहिबगंज में गंगा नदी उफान पर है।इसके बावजूद  लोग जान जोखिम में डालकर नाव से गंगा नदी पार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार  शनिवार की  सुबह लगभग 7:30 बजे एक नाव में 32 लोग सवार होकर गंगा नदी पार कर  दियारा जा रहे थे।

जिसमें से साहिबगंज जिले अंतर्गत बरहरवा के रहने वाले 17 लोग नाव पर सवार होकर दियारा चूहा पकड़ने के लिए जा रहा था। उसी दौरान बीच गंगा में नाव पलट गया। नाव पलटने से अफरा­-तफरी मच गई ।जिसमे 28 लोग किसी तरह उफनती गंगा में तैर कर बाहर सुरक्षित निकल गए। जबकि एक व्यक्ति का शव निकाला गया है। वही तीन लोग  अभी भी लापता है,जिसकी खोजबीन जारी है।मामले की सूचना मिलते ही राजमहल बीडीओ सह सीओ मो युसूफ व पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई।इधर सुचना मिलते ही पीड़ितो के परिजन भी घटना स्थल पंहुचे।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इधर मामले की पुष्टि करते हुए जिला के उपायुक्त हेमंत सती ने बताया की कुछ लोग दियारा जा रहे थे।गंगा में पानी का वेग अधिक होने के कारण नाव पलट गई।नाव में 32 लोग सवार थे।जिसे 28 लोगो का रेस्क्यू कर ली गई है। एक की मौत हो गई है। अभी भी तीन लोग लापता है।जिसकी खोज गोताखोरों द्वारा जारी है।उन्होंने बताया की लापता लोगो की बचाव के लिए एनडीआरएफ को अनुरोध भेजा गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment