पाकुड़िया और मोंगला बांध स्थित शिव मंदिरों में भक्तों ने किया जलाभिषेक
पाकुड़(झारखंड): सावन माह की दूसरी सोमवारी को जिले के पाकुड़िया एवं मोंगला बांध स्थित शिवालयों में शिव भक्तो की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही भक्त भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचने लगे।श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर बेलपत्र, फूल, अक्षत, नारियल, केला, दूध, दही, शहद सहित विभिन्न फल-फूल चढ़ाकर पूजा-अर्चना की और भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों से गूंज उठा।
इसके अलावा प्रखंड के फुलझींझरी, राजदाहा, चौकिसाल, बन्नोग्राम, गनपुरा, तालवा, खजुरडंगाल सहित अन्य ग्राम स्थित शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया।भक्तों ने बताया कि सावन की सोमवारी पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि का वास होता है।