---Advertisement---

हजारीबाग पुलिस ने की मानव तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का भंडाफोड़

On: Sunday, August 3, 2025 3:57 AM
---Advertisement---

रांची(झारखंड):अंतराष्ट्रीय मानव तस्करी मामले का सनसनी मामला प्रकाश में आया है।जिसे हजारीबाग पुलिस ने तस्करी का उद्भेदन करते हुए पुरे मामले का भंडाफोड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिला के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के भराजो गांव निवासी सोनू कुमार द्वारा 30 जुलाई को एक सनसनीखेज शिकायत दर्ज कराई गई।जिसमें बताया गया कि पिछले 45 वर्षों से अमेरिका में रहकर व्यवसाय कर रहे गांव के ही निवासी उदय कुमार कुशवाहा  ने उन्हें अमेरिका में नौकरी दिलाने का झांसा देकर, फर्जी दस्तावेजों और मानव तस्करी के डंकी रूट के माध्यम से वर्ष 2024 में ब्राजील के लिए रवाना किया। हजारीबाग पुलिस इस मामले को एक बड़े अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी रैकेट के रूप में देख रही है। इस मामले में शामिल अन्य व्यक्तियों और माफिया नेटवर्क की तलाश में पुलिस जुटी  है।

जमीन बेचकर दिया 45 लाख

पुलिस ने बताया की उदय ने बिकाश कुमार और पिंटू कुमार दारू थाना के जरगा निवासी को भी अलग-अलग दिन दिल्ली से ब्राजील भेजा। ब्राजील पहुंचने पर इन तीनों को अंतरराष्ट्रीय डंकी माफिया के हवाले कर दिया गया। जिन्होंने उन्हें छिपाकर रोड और नदी मार्ग से बोलीविया,पेरू , इक्वाडोर कोलंबिया,पनामा ,कोस्टा रिका,होंडुरस, होते हुए अमेरिका पहुंचाने की कोशिश की। सोनू  को 50 दिन तक माफिया के कब्जे में रखा गया। इस दौरान उदय कुमार ने सोनू के गरीब पिता को अमेरिका से कॉल कर और पैसे की मांग की। विवश होकर सोनू के पिता ने अपनी पैतृक जमीन बेचकर लगभग 45 लाख की राशि उदय कुमार के रिश्तेदारों को अलग-अलग माध्यम से दी।माफियाओं द्वारा सोनू को मेक्सिको सिटी होते हुए सन डिएगो  भेजा गया। लेकिन अमेरिकी बॉर्डर पर उसे पकड़कर डिटेंशन सेंटर में डाल दिया गया।जहां वह लगभग चार महीने तक रहा। मार्च 2025 में उसे भारत डिपोर्ट कर दिया गया।

रुपया मांगने पर दी धमकी

घर लौटने के बाद जब सोनू  ने अपनी रकम की मांग की तो उदय कुमार और उनके भाई चोहान प्रसाद द्वारा गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई। डर के कारण सोनू  ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिस पर टाटीझरिया थाना कांड संख्या 32/25 दिनांक-31/07/2025 धारा-338/336(2)/340(2)/61(2)(a)/318(2)/143(2)/126(2)/115(2)/351(2) BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज कर थाना प्रभारी ने अपने वरीय अधिकारियों को सूचित किया ।

त्वरित कार्रवाई में जुटी पुलिस

हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन  के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिश्रुगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। अनुसंधान एवं छापेमारी के क्रम में निम्न पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।जिसमे अमेरिका में रहने वाले भराजो निवासी उदय कुमार कुशवाहा, बुध बाजार निवासी दर्शन प्रसाद, केसडा निवासी लालमोहन प्रसाद, भराजो निवासी चोहान प्रसाद, मेरु  हजारीबाग निवासी शंकर प्रसाद को पुलिस गिरफ्तार की है।इन लोगो के पास से कई अहम दस्तावेज पुलिस ने बरामद की है।इसी क्रम में अब तक डंकी रूट से भेजे गए व्यक्तियों की सूची भी पुलिस को हाथ लगी है।जिसमे अमेरिका भेजे गये 12 लोगो का नाम शामिल है।

छापामारी दल में थे शामिल

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिश्रुगढ़ बैजनाथ प्रसाद, थाना प्रभारी टाटीझरियासरोज सिंह चौधरी, . पु०अ०नि० पवन कुमार (अनुसंधानकर्ता), मुफस्सिल थाना प्रभारीकुनाल किशोर, आ० संजय कुमार,  आ० टिंकू कुमार, आ० कादिर हुसैन अंसारी, तकनीकी शाखा के  आ० मोनू कुमार शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment